BSEB: इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी 25 अप्रैल से 4 मई तक होगी परीक्षा, यहाँ देखे शेड्यूल

BSEB Schedule of Inter compartmental Exam : इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12:45 तक और दूसरी पाली की दोपहर 1.00 से 5.00 बजे तक होगी। इंटर के तीनों संकाय के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी किया है।

मुख्य परीक्षा की तरह ही इस परीक्षा का रिजल्ट दिया जाएगा

चार मई तक परीक्षा चलेगी। इसमें पिछले दो सत्र के फेल परीक्षार्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया है। विशेष परीक्षा में शमिल वह परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तो किया था लेकिन किसी कारण से परीक्षा में नहीं हो पाए थे। ऐसे परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तरह ही इस परीक्षा का रिजल्ट दिया जाएगा।

परीक्षा के लिए जारी शिड्यूल

■ 25 अप्रैल को पहली पाली में मैथ और दूसरी में बायो, हिस्ट्री

” 26 अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप साइकोलॉजी और दूसरी में एग्रीकल्चर व म्यूजिक

■ 27 अप्रैल को पाली में तीनों संकाय के लिए इंग्लिश व दूसरी में हिंदी

■ 28 अप्रैल को पहली में केमिस्ट्री इकोनॉमिक्स व दूसरी में फाउंडेशन

29 अप्रैल को पहली में सोशियोलॉजी और दूसरी में पॉलिटिकल साइंस

■ 4 मई को पहली में उर्दू यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिये होगी जिनके द्वारा किसी एक भाषा विषय का चयन के लिए किया गया है।

चार मई तक दो पालियों में होगी परीक्षा, दो सत्र के छात्रों को मौका तीनों संकाय के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का शिड्यूल

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here