PG Admission 2021-23: अगले महीने पीजी नये सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए खुलेगा पोर्टल, यहाँ जाने कितने सीटों पर होगा दाखिला

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

PG Admission 2021-23 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में अगले महीने से पीजी के नये सत्र 2021-23 में दाखिले के लिए भी एडमिशन पोर्टल खुल जाएगा। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। बिहार विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पार्ट थ्री के रिजल्ट के बाद पीजी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पीजी में इस बार सीटों के बढ़ने की भी उम्मीद है।

पीजी की बढ़ी सीट पर दाखिला होगा

आरबीबीएम कॉलेज में पीजी हिन्दी को मान्यता मिलने वाली और भोजपुरी में भी पीजी की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव सिंडिकेट से पास किया गया है। इसके अलावा दूसरे कई कॉलेजों में भी पीजी का कोर्स शुरू होने के लिए प्रस्ताव सरकार और राजभवन के पास भेजा गया है। वहां से इन कोर्स में मंजूरी आने के बाद पीजी की बढ़ी सीट पर दाखिला होगा।

स्नातक की तरह पीजी में भी दाखिले की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

पार्ट थ्री का रिजल्ट इसी महीने आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि स्नातक की तरह पीजी में भी दाखिले की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। छात्रों को आवेदन के बाद ओटीपी भी जाएगा। अब तक बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी में 5500 सीटों पर दाखिला होता है। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि स्नातक में दाखिले लिए सभी तैयारियां हो गई हैं। उम्मीद है कि 15 अप्रैल से दाखिले के लिए पोर्टल खुल जाएगा। बताया कि पार्ट वन के फॉर्म भरने में जो छात्र प्रमोटेड होंगे उन्हें मार्क्सशीट की कॉपी लगानी होगी। वहीं, जो छात्र रीएडमिशन ले रहे हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए एडमिशन स्लिप देना होगा।

रीएडमिशन लेने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन स्लिप भी परीक्षा फॉर्म भरने के साथ

उन्होंने बताया कि शिकायत आयी है कि कुछ कॉलेज बैक डेट में एडमिशन कर छात्रों का रीएडमिशन दिखा रहे हैं। ऐसी चीजों को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। रीएडमिशन लेने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन स्लिप भी परीक्षा फॉर्म भरने के साथ देना होगा और कॉलेज का एक शपथ पत्र देना होगा कि जो सूचना वह दे रहे हैं वह पूरी तरह सही है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here