BSEB Inter Exam 2021-23: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा देकर पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए विशेष मौका देने का फैसला लिया है. 2020 में मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं को 2023 की इंटर परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है. बोर्ड ने कहा है कि 2020 में मैट्रिक करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, अगर छात्रा चाहे तो स्वतंत्र परीक्षार्थी के तौर पर इंटर के सत्र में रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।
BSEB: इंटर-मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
2020 में मैट्रिक पास लगभग 10 हजार से अधिक छात्राएं इंटर में एडमिशन नहीं ले पायी थे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार की ओर से मैट्रिक करने के बाद अगर कोई छात्र आगे 12th में एडमिशन उसी साल नहीं ले पाता है, तो उसे दोबारा अगले साल रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया जा रहा है. लड़कों के लिए यह तीन साल तक छूट दी गयी है तो वहीं लड़कियों को यह मौका चार साल तक के लिए है.
BSEB Inter Exam 2021-23: बोर्ड के अनुसार 2020 में मैट्रिक पास लगभग 10 हजार से अधिक छात्राएं इंटर में एडमिशन नहीं ले पायी थे. बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की सुविधा कला और वाणिज्य संकाय के लिए दिया है. विज्ञान और वोकेशनल कोर्स के लिए यह सुविधा नहीं दी गयी है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here