Bihar Board 10th Result 2021: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ ZeeBihar पर भी चेक किए जा सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी। अपना रोल नंबर डालकर आसानी से स्टूडेंट्स नीचे दिए गए बॉक्स पर नतीजे चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 10th result 2021 with Mark’s :-

बिहार बोर्ड मैट्रिक का Mark’s के साथ रिजल्ट यहाँ क्लिक करें :- CLICK HERE
Bihar Board 10th result :- Click here
यहां आप BSEB 10TH MATRIC RESULT 2021 पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रोल नबंर डालना होगा।
इस साल मैट्रिक के रिजल्ट में पिछले साल से गिरावट दर्ज की गई है जहां, पिछले साल 80 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं इस बार कम होकर 78.17 फीसदी छात्र ही पास हो पाएं हैं। कुछ 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है।
इस साल टॉप 10 में पिछले साल से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं। इस साल टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हैं, जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे। इस साल सिमुलतला के छात्रों ने फिर मान बढ़ाया है, सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। सिमुलतला की दो छात्राएं पूजा और शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं, जबकि बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है। टॉप 10 इस बार सिमुलतला स्कूल से 13 स्टूडेंट शामिल हैं।
पूजा कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई प्रथम स्थान 484
शुभादर्शनी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई प्रथम स्थान
संदीप कुमार, बालदेऊ हाई स्कूल दिनहरा, रोहतास प्रथम स्थान
दिपाली आलोक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, दूसरा स्थान 483
अमीषा कुमारी, हाई स्कूल मानिकपुर, लखीसराय दूसरा स्थान
तनुश्री, श्री रीत लाल हाई स्कूल बेगूसराय, दूसरा स्थान
पवन कुमार, पुन्यार्क विद्या मंदिर पटना, दूसरा स्थान
उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा. दूसरा स्थान
प्रियंका भारती, हाई स्कूल औरंगाबाद, दूसरा स्थान
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट घोषित होते ही कई बार हैवी ट्रैफिक के कारण क्रैश हो जाती है , ऐसे में रिजल्ट zeebihar. Com पर भी चेक किया जा सकता है जिससे किसी भी स्टूडेंट को परेशानी न हो।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here