BSEB 12th and 10th Exam 2022 : इंटर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर , परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से जारी किया गया निर्देश , यहाँ जाने कैसे मिलेगा प्रवेश

BSEB 12th and 12th Exam 2022 : अटेंडेंस शीट पर सटी फोटो और एडमिट कार्ड के फोटो से मिलान कर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा। इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक को बोर्ड ने यह निर्देश दिया है। एक फरवरी से आयोजित इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि सभी केंद्र पर आरोही क्रम में बच्चों का सीट प्लान किया जाए।

नए सीट प्लान के तहत बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं हो पाए हैं

इधर, गुरुवार को भी बेंच-डेस्क की उपलब्धता को लेकर माथापच्ची चलती रही। एक फरवरी से आयोजित परीक्षा को लेकर अब तक नए सीट प्लान के तहत बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

में यदि कोई त्रुटि है तो केन्द्र पर दिए गए उपस्थिति पत्रक से मिलान कर लेंगे

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि एक रोल कोड के सभी परीक्षार्थियों का रोल नंबर आरोही क्रम में देकर बैठाने की व्यवस्था हो, ताकि उनके मुद्रित रोल नंबर वाली कॉपी, ओएमआर उत्तर पुत्रक और उपस्थिति पत्रक को परीक्षार्थियों के बीच बांटने में परेशानी नहीं हो। किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में फोटो में यदि कोई त्रुटि है तो केन्द्र पर दिए गए उपस्थिति पत्रक से मिलान कर लेंगे।

BSEB 12th & 10th Exam : परीक्षा हॉल में कॉपी भरने को लेकर बड़ा बदलाव ! परीक्षा से पहले जान लें क्या है बड़े बदलाव

पंजीयन कार्ड और प्रवेश पत्र के साथ कोई आई कार्ड लेकर आएंगे

अगर इन सबमें भी त्रुटि है तो भौतिक सत्यापन करा कर परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर चिपके फोटो में कोई त्रुटि है तो पंजीयन कार्ड और प्रवेश पत्र के साथ कोई आई कार्ड लेकर आएंगे। इसके तहत आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक मान्य होगा। इस बार जिले में 56416 छात्र-छात्राएं 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे।

डाटायुक्त ओएमआर नहीं रहने पर सादा ओएमआर कराएंगे उपलब्ध :

परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्र पर डाटायुक्त कॉपी या ओएमआर नहीं रहने पर आने वाली परेशानी को लेकर बोर्ड ने इस बार निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केन्द्र पर इसे लेकर 5 फीसदी सादा यानि डाटारहित ओएमआर और कॉपी उपलब्ध कराई गई है। ऐसे में संबंधित परीक्षार्थियों को केन्द्राधीक्षक वह उपलब्ध कराएंगे। अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड है, लेकिन उसकी न तो कॉपी और न ही ओएमआर डाटायुक्त है तो केन्द्राधीक्षक उपस्थिति पत्रक और एडमिट कार्ड में दिए गए रिकार्ड से मिलान कर उसे सादी कॉपियां उपलब्ध कराएंगे।

पहली पाली का प्रश्नपत्र 9.10 बजे व दूसरी का 1.25 में खोला जाएगा :

बोर्ड ने प्रश्नपत्र खोलने को लेकर सभी अधिकारियों को सख्ती से पालन का निर्देश दिया है। प्रश्नपत्र आउट नहीं हो, इसे लेकर यह सख्ती की गई है। पहली पाली में 9.10 बजे और दूसरी पाली में 1.25 बजे दंडाधिकारी की उपस्थिति में प्रश्नपत्र खोला जाएगा।

BSEB Exam 2022: नकल रोकने के लिए किए जा रहे हैं कड़े इंतजाम, आसान नहीं होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, यहाँ पढ़े क्या है कड़े इंतजाम

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here