BSEB 12th & 10th Exam : परीक्षा हॉल में कॉपी भरने को लेकर बड़ा बदलाव ! परीक्षा से पहले जान लें क्या है बड़े बदलाव

BSEB 12th & 10th Exam : बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ के बायें भाग में विषय का नाम और उत्तर देने का माध्यम का लिखेंगे। वहीं, उत्तर पुस्तिका के दाएं तरफ प्रश्नपत्र के सेट कोड को बॉक्स मे लिखेंगे।

इसके साथ प्रश्न पत्र का क्रमांक अंकित करने के साथ छात्र अपना पूरा नाम, विषय का नाम और अपना हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के बीच वाले भाग में कुछ भी नहीं लिखना है। ये तमाम निर्देश बिहार बोर्ड द्वारा केंद्राधीक्षकों को भेजे गए हैं। इंटर और मैट्रिक परीक्षा के दौरान तमाम वीक्षकों को इस बात का ख्याल रखना है कि परीक्षार्थी सही से जानकारी भरें। कई बार परीक्षार्थियों द्वारा बाक्स में गलत जानकारी दे दी जाती है। इससे छात्र के रिजल्ट पर असर पड़ता है। पेंडिंग होने की संभावना होती है। छात्रों को उत्तर पुस्तिका में बॉक्स में लिखने के साथ ही गोलक को भी भरना होता है। बोर्ड की मानें तो गोलक को कभी पेंसिल से नहीं भरना है, बल्कि नीले और काले पेन से ही भरें।

इन बातें को रखें ख्याल

● नीले और काले पेन का इस्तेमाल करें
● व्हाइटनर इरेज़र नाखून स्याही ब्लेड आदि का इस्तेमाल ना करें
● अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी
● उत्तर पुस्तिका के किसी भी स्थान पर रोल नंबर रोल कोड स्कूल का नाम परीक्षा केंद्र नाम नहीं लिखेंगे
● उत्तर पुस्तिका की प्ले लिस्ट को नाम बूढ़े और नहीं बीच से खाली स्थान छोड़ें !
● राख कार्स उत्तर पुस्तिका के अंतिम पेज पर करें बीच में ना करें रेप करने के बाद उसे क्रॉस कर दें !

यह भी पढ़ें : BSEB Exam 2022: नकल रोकने के लिए किए जा रहे हैं कड़े इंतजाम, आसान नहीं होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, यहाँ पढ़े क्या है कड़े इंतजाम

27 से ही जिलों में कैंप करेंगे नोडल अफसर

राज्यभर में इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा के कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में संचालन के लिए अब नोडल पदाधिकारी 27 जनवरी से ही अपने प्रभार के जिलों में कैम्प करेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने शुक्रवार को यह नया आदेश जारी किया है। निदेशक प्रशासन ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि सभी नामित नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित जिले में 27 जनवरी को अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब हो कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक, जबकि दसवीं की बोर्ड (मैट्रिक) परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होनी है।

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न सौ होंगे

मैट्रिक परीक्षा में 20 से 24 पृष्ठ की उत्तर पुस्तिका रहेगी। गणित की उत्तर पुस्तिका 24 पृष्ट की होगी। वहीं अन्य सभी विषयों की 20 पृष्ठ की होगी। ओएमआर उत्तर पत्रक में सौ गोले रहेंगे, क्योंकि वस्तुनिष्ठ प्रश्न की संख्या इस बार सौ रहेगी। छात्रों को जवाब 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न का ही देना है। मैट्रिक और इंटर के सभी विषयों में विकल्पों की संख्या दोगुना कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें : BSEB Special Examination : जो छात्र नहीं भर सके आवेदन फॉर्म, उन मैट्रिक- इंटर के छात्रों के लिए होगी स्पेशल परीक्षा, यहाँ देखें नोटिस

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here