मैट्रिक प्रैक्टिकल का रिजल्ट सोमवार से जमा किया जाएगा। 25 तक सभी हाईस्कूल को रिजल्ट जमा कर देना है। ऐसा नहीं करने वाले स्कूल प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। डीएन हाईस्कूल में मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा का रिजल्ट जमा करने को लेकर दो दिवसीय कैम्प लगाया गया है।
डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि स्कूल कोड के अनुसार अपना रिजल्ट निर्धारित
मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा 2022 के सभी उच्च, उच्चतर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि बोर्ड द्वारा प्राप्त प्रायोगिक सामग्रियों से प्रायोगिक परीक्षा लेकर अगल-बगल के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विषयगत आंतरिक बाह्य मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों को स्वयं से बुला कर रिजल्ट बनवाएंगे।
जमा होगा मैट्रिक प्रैक्टिकल का रिजल्ट
विद्यालय केन्द्र कोड 51001 से 51115 : 24 जनवरी 10 बजे से 04 बजे तक (काउंटर संख्या 01ए और 1बी मेन गेट से)
● कोड 51301 से 51400, 25 जनवरी, 10 बजे से 04 बजे तक(काउंटर संख्या 01ए और 1बी मेन गेट से)
● कोड 51401 से 51515 दिनांक, 24 जनवरी, 10 बजे से 04 बजे तक(काउंटर संख्या 02ए और 02 बी बैक गेट से)
● कोड 51801 से 51915 दिनांक 25 जनवरी, 10 बजे से 04 बजे तक(काउंटर संख्या 02 ए और 02बी बैक गेट से)
पैक करते हुए परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक के नाम से तैयार करेंगे।
जिनके यहां केवल विज्ञान और समाज का इंटरनल है, उन्हें उपस्थिति पत्रक छोड़ कर पॉलीबैग, लिफाफा में पैक कर 2 कार्टून में और जिनके यहां विज्ञान, समाज के साथ संगीत, गृहविज्ञान आदि की भी प्रैक्टिकल परीक्षा है, वे पॉलीबैग, लिफाफा में 4 कार्टून में पैक करते हुए परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक के नाम से तैयार करेंगे। इस पर विद्यालय कोड, नाम, प्रधान का नाम, मोबाइल, वरीय शिक्षक का नाम, मोबाइल नंबर, विषयवार लिफाफों की संख्या लिखकर अपने हस्ताक्षर-मुहर के साथ लाएंगे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here