BRABU: 33 हजार सीटों के लिए आज जारी होगी स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट

BRABU

शैक्षणिक सत्र 2021-24 के स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी की जायेगी. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. तीसरी मेरिट लिस्ट 33 हजार सीटों के लिए जारी होगी. छात्रों को 23 अक्तूबर तक नामांकन लेने का मौका मिलेगा. तीसरे मेरिट लिस्ट के नामांकन के बाद 24 अक्तूबर को हर हाल में सभी कॉलेजों में नामांकन से संबंधित रिपोर्ट अपडेट कर देना होगा.

दोपहर बाद विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी

अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अजीत कुमार ने बताया कि सूची दोपहर बाद विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. तीसरी सूची में ऐसे छात्रों को भी नामांकन का मौका मिलेगा, जो किसी कारण से पहली और दूसरी सूची में नामांकन लेने से वंचित रह गये. साइंस संकाय में जूलॉजी, भौतिकी और गणित एवं कला संकाय के कई विषयों में रिक्त सीटों की संख्या कम है. अन्य विषयों में काफी सीटें रिक्त हैं. सरकार की ओर से आधा दर्जन डिग्री कॉलेजों को बाद में मान्यता मिली. इस कारण उनका नामांकन नहीं हो सका है. तीसरी सूची के बाद जब नामांकन समाप्त हो जाएगा तो इन कॉलेजों में सीटों को भरने के लिए छात्रों को जिलेवार विवि प्रशासन मौका दे सकता है.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojan: बिहार सरकार स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये, 12 वीं कक्षा पास करने वालों को 25 हजार रुपये देगी , जल्द करें यहाँ से ऑनलाईन आवेदन

अबतक 67200 सीटों पर ही नामांकन

यूनिवर्सिटी के अंगीभूत, सरकारी व प्राइवेट 99 कॉलेजों में 1.53 लाख सीटें निर्धारित हैं, लेकिन दो मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद भी अबतक मात्र 67200 सीटों पर ही नामांकन हो पाया है जबकि, 1.43 लाख छात्रों ने नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है. पहली मेरिट लिस्ट 88000 और दूसरी मेरिट लिस्ट 13500 सीटों के लिए निकाली गयी थी.

BSEB Scholarship : इंटर 2021 पास छात्रों का स्कॉलरशिप लिस्ट जारी, इस लिस्ट में आये छात्रो को मिलेगी छात्रवृत्ति, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

23 अक्तूबर तक छात्रों को लेना होगा नामांकन
प्रथम व द्वितीय मेरिट लिस्ट में नामांकन से वंचित छात्रों को भी तीसरी मेरिट लिस्ट में मिलेगा मौका

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

BSEB Scholarship : BSEB 12th स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन