BRABU PAT 2020 Interview Date : जारी हुई 8 विभागों के PAT – 2020 के इंटरव्यू की तिथि, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU PAT 2020 Interview Date : बिहार यूनिवर्सिटी के आठ विभागों ने P. Hd. Admission Test 2020 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है । सभी विभाग में तैयारी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इंटरव्यू के लिए सभी विभागों ने एक्सपर्ट की सूची तैयार कर ली गई है।

24 जून से इंटरव्यू शुरू, यहां देखें शेड्यूलः

आपको बता दें की आगामी 24 June, 2022 से PAT 2020 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के Interview शुरू होंगे।

  • Hindi Department : 24 से 27 June, 2022
  • Music Department : 26 June, 2022
  • Sanskrit Department : 28 June, 2022
  • Urdu Department : 04 July, 2022
  • English Department : 5, 6& 7 July, 2022
  • Maithili Department : 06 July, 2022
  • Philosophy Department : 08 July, 2022
  • Economics Department : 04 से 07 July, 2022

BRABU : वोकेशनल कोर्स की छात्राओं को भी मिलेगा कन्या उत्थान योजना का लाभ, यहाँ पढ़ें अभी की बड़ी अपडेट

दो सेट में उपलब्ध कराने होंगे प्रमाणपत्र :

PAT- 2020 Interview में सफल अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्र दो सेट में उपलब्ध कराने होंगे। बता दें की PAT – 2020 का Application Form और Admit Card, पहचान पत्र, मैट्रिक का अंकपत्र या प्रमाणपत्र, P. G. का अंकपत्र व प्रमाणपत्र, NET-JRF उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र समेत आरक्षण संबंधी छूट के लिए भी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

यूनिवर्सिटी में लगभग 650 सीटों के लिए 1200 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू

20 जून से 10 जुलाई के बीच पैट 2020 के इंटरव्यू का शिड्यूल निर्धारित है। हालांकि, पहला इंटरव्यू 24 जून को हिंदी विभाग के अभ्यर्थियों का होना है। बिहार यूनिवर्सिटी में लगभग 650 सीटों के लिए 1200 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होना है।

सभी विभाग ने यूनिवर्सिटी को शिक्षकों की सूची भेज दी

सबसे अधिक 179 सीटें हिंदी में हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर इतिहास है जिसमें 120 सीटें हैं। इस बार 2017 बैच के नए शिक्षक भी रिसर्च करा सकेंगे। इसे लेकर सभी विभाग ने यूनिवर्सिटी को शिक्षकों की सूची भेज दी है।

Bihar University में रिजल्ट, एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU : दिसंबर तक समाप्त होगी 2022 सत्र की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने दो दिन के अंदर मांगा सभी लंबित परीक्षाओं के आयोजन का शेड्यूल, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट अपडेट