BRABU P.HD. Admission 2022 : Bihar University BRABU के सभी P.G. विभागों में सोमवार से P.HD. के लिए Admission की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस BRABU P.HD. Admission 2022 को लेकर BRABU के सभी P.G. विभागों को निर्देश दे दिया गया है।
सभी पीजी विभागों को दिया गया है यह निर्देश:
BRABU की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थियों के स्नातकोत्तर(PG) और PAT से जुड़े Documents का
भौतिक सत्यापन (Physical Verification) कर P.HD. में Admission की प्रक्रिया पूरी करें।
वहीं 31 August, 2022 तक P.HD. में एडमिशन लेने के बाद 02 September से BRABU के पीजी विभागों में कोर्सवर्क की शुरुआत की जाएगी।
एडमिशन के समय लगेंगे ये कागजात
P.HD. में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को जन्मतिथि के सत्यापन के लिए मैट्रिक का अंकपत्र और प्रमाणपत्र, इंटर, स्नातक और PG के सभी प्रमाणपत्र, जाति और आरक्षण आधारित Certificate भी लाना होगा। इसके अतिरिक्त अपना Photo और सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति(Photocopy) भी लेकर आना है।
P.HD. में एडमिशन लेने के लिए शुल्क
बता दें की P.HD. कोर्सवर्क शुल्क के रूप में ₹2000 और इसके अतिरिक्त अन्य शुल्क जमा करने होंगे।
PAT 2020 में 761 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्णः
PAT 2020 में सभी क 25 विभागों को मिलाकर कुल 761 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 1131 सीटों के लिए यह P. Hd. Admission Test 2020 आयोजित किया गया था। शेष सीटों को अगले P. Hd. Admission Test 2021 में जोड़कर रिक्ति जारी की जाएगी।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here