BRABU Exam Calendar 2022 : राजभवन को भेजा गया स्नातक और PG का नया परीक्षा कैलेंडर, यहाँ जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY
BRABU

BRABU Exam Calendar 2022 : परीक्षा विभाग ने बुधवार को राजभवन को परीक्षा कैलेंडर भेज दिया। इसमें बताया है कि पार्ट-2 की परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर में जारी किया जाएगा। पार्ट-3 की परीक्षा दिसंबर 2022 में और रिजल्ट 2023 में होगी।

शैक्षिक सत्र 2020-23 में पार्ट-1 की परीक्षा हो चुकी है और उसका रिजल्ट अगस्त में आएगा है। इस सत्र की पार्ट-2 की परीक्षा सितंबर में होगी और रिजल्ट दिसंबर में जारी होने की उम्मीद है। पार्ट-3 की परीक्षा मई 2023 में होगी व रिजलट अगस्त 23 में जारी हो जाएगा।

सत्र 2021-24 की पार्ट-1 की परीक्षा नवंबर 2022 में

सत्र 2021-24 की पार्ट-1 की परीक्षा नवंबर 2022 में व रिजल्ट जनवरी 2023 में जारी होगा। इसी सत्र की पार्ट 2 की परीक्षा अप्रैल 2023 में होगी और रिजल्ट अगस्त 23 में जारी होगी। पार्ट 3 की परीक्षा अप्रैल 2024 में होगी और रिजल्ट जुलाई 2024 में आने की उम्मीद है।

राजभवन को अब तक तैयार डिग्री की सूची भी भेजी है

सत्र 2022-25 के पार्ट-1 की परीक्षा मई 2023 में होगी और रिजल्ट अगस्त 2023 में जारी किया जाएगा। पार्ट-2 की परीक्षा मई 2024 में होगी और रिजल्ट अगस्त 24 में जारी होने की उम्मीद है। पार्ट-3 की परीक्षा मई 25 व रिजल्ट अगस्त 25 में जारी होने की उम्मीद है। राजभवन को अब तक तैयार डिग्री की सूची भी भेजी है।

BRABU TDC PART 2 EXAM 2022 : 27 से नए कार्यक्रम पर होगी स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा, यहाँ देखें नया कार्यक्रम

पीजी का भी परीक्षा कैलेंडर तैयार

पीजी सत्र 2019-21 के थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट सितंबर 2022 में जारी होगा और फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट दिसंबर में जारी होने की उम्मीद है। सत्र 2020-22 के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट अगस्त 2022 में जारी होगा।

गणित में आठ शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी जिसमें दो ही शिक्षक आए

पीजी की 2020-22 की कॉपियों के जांच के लिए शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया है। शिक्षकों के योगदान नहीं देने से जूलॉजी की कॉपी अब तक नहीं खुली है। गणित में आठ शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी जिसमें दो ही शिक्षक आए हैं।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU PAT 2021 Date : 800 सीटों के लिए इस दिन होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट अपडेट