Bihar B.Ed. Admission 2022 : B.Ed. में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से, यहाँ जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

Bihar B.Ed. Admission 2022 Schedule : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी है।

दो वर्षीय सीईटी-बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी बीएड-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का 25 जुलाई से लेकर चार अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed- Inmu.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं महाविद्यालयों / संस्थानों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

अभ्यर्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयों/ संस्थानों का चयन कर सकेंगे

सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा । अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही महाविद्यालयों/ संस्थानों का चयन भी करना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयों/ संस्थानों का चयन कर सकेंगे। प्रो. मेहता ने कहा कि अभ्यर्थी सावधानीपूर्वक वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों / संस्थानों का चयन करें।

रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर अनारक्षित- 1000 रुपये

अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर अनारक्षित- 1000 रुपये, बीसी, ईबीसी, महिला, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी / एसटी के लिए 500 रुपये देना होगा। प्रो. मेहता ने बताया कि 11 अगस्त को वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों/ संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी।

Bihar BEd CET Result 2022: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

12 से 26 अगस्त तक अभ्यर्थी संस्थान में पेपर सत्यापन करवाएंगे

11 से 22 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों/ संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। 12 से 26 अगस्त तक अभ्यर्थी पेपर सत्यापन करवाएंगे। इसके बाद नामांकन हो सकेगा। असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com द्वारा परामर्श ले सकेंगे।

काउंसिलिंग के लिए पंजीयन की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन करें।
  • रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर लें।
  • नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें।
  • एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से 12 महाविद्यालय / संस्थानों का चयन कर सकेंगे।
  • महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें।
  • चुने गये महाविद्यालयों की पुनः जांच कर लें। फिर उसे सेव करें।
  • इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें।
  • शुल्क जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें।
  • इस प्रकार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Bihar B.Ed. Admission, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BIHAR CET BEd Result 2022: CET BEd 2022 का रिजल्ट जारी, जल्द जारी होगा नामांकन शेड्यूल, यहाँ देखें टॉपर्स लिस्ट