BIHAR CET BEd Result 2022: CET BEd 2022 का रिजल्ट जारी, जल्द जारी होगा नामांकन शेड्यूल, यहाँ देखें टॉपर्स लिस्ट

BIHAR CET BEd Topper List 2022 : राज्य के विश्वविद्यालयों में BEd कॉलेजों में नामांकन के लिए 6 जुलाई को हुई सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (CET B.Ed) में जय शंकर कुमार और रोहन कुमार ने 97 स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से टॉप किया है।

जबकि लड़कियों के वर्ग में रूपाली कुमारी पहले स्थान (93 अंक) पर आई हैं. रूपाली मधेपुरा की रहने वाली हैं. वहीं, शिक्षाशास्त्री में दीपक पटेल ने टॉप किया है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने सभी टॉपरों को फोन कर बधाई दी. यह परीक्षा 6 जुलाई को राज्यभर के विवि मुख्यालय वाले शहरों में हुई थी.

एक लाख 85 हजार  से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे

अभ्यर्थी अपने लॉगइन आईडी व पासवर्ड द्वारा रिजल्ट देख सकते हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में एक लाख 85 हजार  से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा।

राज्य में करीब 35 हजार बीएड की सीटें हैं। विश्वविद्यालय की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉप टेन की सूची जारी कर दी गई है।

यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट:

परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी:

(क्रम संख्या रौल नंबर नाम पूर्णांक प्राप्तांक)

  1. 1043000228 जय शंकर कुमार 120 – 97
  2. 1071900375 रौशन कुमार 120 – 97
  3. 1103600184 आदित्य कुमार 120 – 95
  4. 1105200490 मनीष कुमार 120 – 94
  5. 1030900532 असगर अली 120 – 94
  6. 1105800147 राहुल कुमार वर्मा 120 – 93
  7. 1103500195 अभिषेक कुमार 120 – 93
  8. 1070800405 रूपाली कुमारी 120 – 93
  9. 1011000105 अभिषेक कुमार 120 – 93
  10. 1081600125 शुभ्रांशु प्रतीक 120 – 93

Bihar BEd CET Result 2022: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

जितनी सीटें उससे 4 गुणा ज्यादा अभ्यर्थी हुए सफल :

विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 191649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 168382 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

कुल 147525 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. कुल मिलाकर 87.61 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि राज्य में बी.एड की सीटें 33 हजार से ज्यादा हैं.

BIHAR CET BEd Result, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BPSC 67th CCE 2022 Prelims Exam : अगस्त के अंत में आयोजित की जाएगी Prelims 2022 की री-परीक्षा, यहाँ देखें पेपर का पैटर्न