बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सीनेट में हंगामे के बीच 1072 करोड़ का बजट पास, यहाँ जाने पूरा बजट

BRABU BUDGET : बिहार यूनिवर्सिटी की सीनेट की बैठक शनिवार को ऑनलाइन हुई। कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिना चर्चा के ही यूनिवर्सिटी के BRABU BUDGET 1072 करोड़ के बजट को पास कर दिया गया। काफी संख्या में सदस्यों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। बैठक सीनेट सदस्य और डिप्टी सीएम रेणु देवी शामिल हुई। उन्होंने बेतिया में विवि का एक्सटेंशन काउंटर अबतक नहीं खुलने का मुद्दा उठाया। वहीं, अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

के अलावा यूनिवर्सिटी के अधिकारी व 13 सदस्य मौजूद थे

सीनेट की ऑनलाइन बैठक के लिए विवि के गेस्ट हाउस में प्रोजेक्टर लगाया गया था। यहां वीसी के अलावा यूनिवर्सिटी के अधिकारी व 13 सदस्य मौजूद थे। बाकी सदस्य ऑनलाइन जुड़े वर्ष 2022-23 के बजट का प्रस्ताव प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने रखा जिसे पास कर दिया गया। बजट पर चर्चा नहीं होने पर सदस्यों ने विरोध जताया।

कुलपति ने कहा कि अगले वर्ष से एक हफ्ते पहले बजट की कॉपी चली जाएगी

सदस्य केसरी नंदन शर्मा, प्रो. समता कुमारी और रघुवंश प्रसाद सिंह सहित अन्य ने बजट पर चर्चा नहीं होने पर हंगामा भी किया। कहा कि बजट की कॉपी सात दिन पहले मिली चाहिए। इस पर कुलपति ने कहा कि अगले वर्ष से एक हफ्ते पहले बजट की कॉपी चली जाएगी। सदस्य प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने बजट में गलतियों पर विरोध जताया। उन्होंने विवि में सांस्कृति समिति को गठित करने व स्पोर्ट्स काउंसिल में स्थायी सचिव नियुक्त करने की बात कही।

BSEB EXAM : बिहार में कदाचार मुक्त इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में BSEB, इस बार भी प्रदेश के नाम रहेगा ये रिकॉर्ड, यहाँ जाने क्या है पूरी तैयारी

58 कॉलेजों के संबद्धन अवधि विस्तार व स्थायी संबद्धन को अनुमति दी गई।

इससे पहले प्रो. शिवानंद सिंह ने पिछली सीनेट के प्रस्ताव को पास करने का प्रस्ताव दिया जिसे पास कर दिया गया। सीनेट में 58 कॉलेजों के संबद्धन अवधि विस्तार व स्थायी संबद्धन को अनुमति दी गई। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर, प्रॉक्टर प्रो. अजीत कुमार, सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा, प्रो. एसए मुजतबा, हरेंद्र कुमार, प्रो. रेवती रमण, डॉ. धनंजय कुमार सिंह, प्रो. सतीश कुमार राय मौजूद थे।

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी मे ऑनलाइन सीनेट की बैठक आज, बजट और कॉलेजों के संबंधन पर लगेगी मुहर, यहाँ जाने सबकुछ

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here