BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी मे ऑनलाइन सीनेट की बैठक आज, बजट और कॉलेजों के संबंधन पर लगेगी मुहर, यहाँ जाने सबकुछ

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में शनिवार को सीनेट की ऑनलाइन बैठक होगी। बैठक ऑनलाइन होने से यूनिवर्सिटी को तीन लाख रुपये की बचत होगी। सीनेट की बैठक में शामिल होने लिए आने-जाने को सदस्यों को टीए-डीए देना पड़ता था। इसके अलावा सभी के खाने का इंतजाम किया जाता था। इस बार यह सब नहीं हो रहा है। खाने में दो लाख रुपये और टीए-डीए में एक लाख रुपये का खर्च होता था। सीनेट के कुल 125 सदस्यों में से कई जिले से बाहर के हैं। बैठक में विश्वविद्यालय का 1072 करोड़ का बजट पेश किया जाएगा।

पटना से एक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई

बैठक के लिए शुक्रवार शाम तक तैयारियां होती रहीं। पहले ऑनलाइन बैठक कराने लिए यूनिवर्सिटी ने यूएमआइएस को जिम्मा दिया था, लेकिन उसने ऑनलाइन इंतजाम करने में हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने पटना से एक एक्सपर्ट की टीम बुलाई। टीम देर शाम यूनिवर्सिटी पहुंची और उसके बाद उसने सीनेट की ऑनलाइन बैठक की तैयारी शुरू की। सीनेट की बैठक दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगी। रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में विवि के सभी अधिकारी और स्थानीय सीनेट सदस्य मौजूद रहेंगे। यहीं पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे सभी लोग सीनेट में शामिल होंगे। सीनेट की बैठक को लेकर कुलपति ने देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी सत्र 2018-20 के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

13 करोड़ 26 लाख के घाटे का पेश होगा बजट :

सीनेट में विवि 13 करोड़ 26 लाख के घाटे का बजट पेश करेगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1072 करोड़ का बजट तैयार किया है। पहले यह बजट 1070 करोड़ का था, लेकिन सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने एनएसएस, स्पोर्ट्स और हॉस्टल की मरम्मत के लिए बजट बढ़ाने की मांग की। इसके बाद दो करोड़ की राशि बजट में बढ़ा दी गई। पिछली बार 11 करोड़ 22 लाख 41 हजार 148 का बजट पेश किया गया था ।

सीनेट में रखा जाएगा फेलोशिप का प्रस्ताव

सीनेट की बैठक से बिहार विवि के रिसर्च छात्रों को फेलोशिप देने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को छात्र नेता चंदन यादव के नेतृत्व में रीसर्च स्कॉलर का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रतिनिधिमंडल में पंकज सिंह, गोल्डन सिंह, संकेत थे।

BRABU : पीजी गणित विभाग के हेड बनाए गए प्रो. राजेश्वर यादव ने गुरुवार को योगदान नहीं दिया, जाने क्या है पूरा मामला

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here