नैक में बेहतरी के लिए बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी विभाग मनाएंगे दिवस

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU: नैक मूल्यांकन में बेहतर अंक जाने के लिए बिहार बीआरए यूनिवर्सिटी के पीजी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित दिवस मनाएंगे। राज्य के शिक्षा सलाहरकार एनके अग्रवाल ने इसका निर्देश विवि के सभी विभागों को दिया है।

नैक मूल्यांकन बेस्ट प्रैक्टिसेस लिए 100 अंक तय किए

हिंदी विभाग में हिंदी जुड़े दिवस मनाएगा तो भूगोल विभाग में पर्यावरण दिवस तो इतिहास विभाग में शहादत दिवस का आयोजन होगा। इसी तरह जो भी विभाग चल रहे हैं वह अपने विषय से जुड़े दिवस मनाएंगे। नैक मूल्यांकन बेस्ट प्रैक्टिसेस लिए 100 अंक तय किए गए हैं।

छात्रों को सामाजिक उत्तरदायित्व के बारे में भी बताएंगे

नैक का कुल मूल्यांकन एक हजार अंकों का होता है। बिहार में नैक मूल्यांकन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके लिए पिछले दिनों सभी पीजी विभागों और कॉलेजों की कार्यशाला भी कराई गई थी। पीजी विभाग दिवस मनाने के साथ छात्रों को सामाजिक उत्तरदायित्व के बारे में भी बताएंगे। इनसे उनमें समाज के प्रति जागरूकता आएगी।

विशिष्ठता के लिए नैक में 20 अंक तय

नैक मूल्यांकन के तहत इस बार छात्रों से भी फीडबैक लिया जाएगा। नैक की टीम पूछेगी कि पीजी विभागों ने जो अपनी गतिविधियां पेश की हैं वह सही है या नहीं। पीजी विभागों को अपनी विशिष्ठता भी बतानी होगी। इसके लिए भी नैक में अंक तय किए गए हैं। विशिष्ठता के लिए नैक में 20 अंक तय हैं। इसके लिए विभागों को बताना होगा कि उनके यहां कितने सामाजिक सरोकार के काम हुए। इसके साथ बेस्ट प्रैक्टिसेज में छात्रों को बेहतर जीवन शैली के बारे में भी विभाग के शिक्षक बताएंगे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here