बीआरएबीयू – सीट बढ़ने के बाद पार्ट वन में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेजों को आज भेजेगा सीटों की सूची – तीन हजार छात्रों के ,
बीआरए बिहार विवि के पार्ट वन में 20 प्रतिशत सीटों के बढ़ने के बाद दाखिले के लिए 25 अप्रैल
से पोर्टल खोला जायेगा. पोर्टल 25 से 27 जनवरी तक खुला रहेगा.
इसके बाद मेरिट के आधार पर छात्रों का दाखिला लिया जायेगा. 20 फीसदी वृद्धि से तीन हजार सीटें अंगीभूत कॉलेज में बढ़ी हैं.
डीएसडब्ल्यू प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति से इस बारे में आदेश ले लिया गया है.
शनिवार को सभी अंगीभूत कॉलजों को बढ़ी हुई सीटें भेज दी जायेंगी. तीन हजार छात्रों के
बीआरएबीयू
विवि में स्नातक पार्ट वन में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए सरकार ने सहमति दी है. ये सीट सिर्फ अंगीभूत
कॉलेजों में ही बढ़ेगी. वर्ष 2015 में सरकार ने एक पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि विवि अपने स्तर
से अंगीभूत कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ा सकती थीं. डीएसएडव्ल्यू बताया कि सरकार से दिशा निर्देश और सहमति मिलने के बाद सीटें बढ़ी हैं.
सींटें बढ़ने से कई छात्रों का दाखिला अब हो सकेगा.
विवि के यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने बताया कि यह एडमिशन भी ऑन स्पाट ही होगा.
बढ़ोतरी के बाद भी 15 हजार सीटें नहीं भरेंगी
पार्ट वन में सीट वृद्धि के बाद भी कई विषयों में सीट खाली रह जायेंगी. सीट वृद्धि के बाद अब कुल एक लाख दस हजार सीटें स्नातक में हो गयी हैं.22 जनवरी तक पार्ट वन में 75 हजार दाखिला हो चुका है. स्पॉट एडमिशन में 14 हजार दाखिले हुए हैं. अभी 25 हजार सीटें दाखिले के लिए बची हुई हैं. दस हजार सीट वृद्धि के बाद भी 15 हजार सीटें खाली रह जायेंगी. यूएमआईएस कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने बताया कि फिलॉस्फी, संस्कृत, उर्दू पाली, पाकूत और नेपाली जैसे विषयों में सीटें पूरी खाली हैं.