बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 6 अप्रैल से शुरू हो रही डीएलएड विशेष परीक्षा, 2020 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। बोर्ड ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है। इससे पहले यह परीक्षा 6 से 10 अप्रैल तक होने वाली थी लेकिन अब यह परीक्षा 26 से 30 अप्रैल तक होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में पटना जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।
पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। संबद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संशोधित सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं तथा निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के सत्र 2017-19 की आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित और फेल परीक्षार्थियों के लिए इस विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा कार्यक्रम
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली – 26 अप्रैल एस-1 शिक्षा के परिप्रेक्ष्य-2 एस-2 बाल विकास व मनोविज्ञान-2 27 अप्रैल एस-3 विद्यालय की समझ व एस-4 शिक्षा का साहित्य
कक्षा का प्रबंधन-2
28 अप्रैल एस-5 सम्प्रेषण के तरीके एस-6 अंग्रेजी का शिक्षणशास्त्र-2
29 अप्रैल एस-7 गणित का शिक्षणशास्त्र-2 एस-8 विज्ञान,सामाजिक अध्ययन का शिक्षणशास्त्र
30 अप्रैल एस-9 भाषा का शिक्षणशास्त्र
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here