Bihar Board 12th Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब बिहार बोर्ड किसी भी समय इंटर परीक्षा रिजल्ट का ऐलान कर सकता है।
उम्मीद है कि पिछले वर्षों के अनुसार इस बार भी लड़कियां रिजल्ट में अपना दबदबा कायम रखेंगी। 2020 में बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल लड़कियां टॉप-5 और राज्य टॉपर में बडी संख्या में अपनी जगह बनाई थी। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की बात करें तो विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के टॉप-5 में 710 विद्यार्थी शामिल थे। इनमें 390 केवल छात्राएं थीं।
सबसे ज्यादा कला संकाय में 162 छात्राएं टॉप-5 में शामिल थीं। कला संकाय में टॉप-5 में कुल 238 विद्यार्थी आए थे।। इसके अलावा वाणिज्य संकाय के कुल टॉप-5 में 226 विद्यार्थी हैं। इनमें छात्राओं की संख्या 146 है। विज्ञान के टॉप-5 में भी बढ़ी संख्या
अभी तक कहा जाता था कि कला संकाय केवल और केवल छात्राओं के लिए ही है लेकिन अब बिहार बोर्ड की छात्राएं इसे भी तोड़ रही हैं। वो अपनी जगह वाणिज्य के साथ विज्ञान में भी बना रही हैं। जहां विज्ञान संकाय में 2019 में टॉप-5 में 35 छात्राएं पहुंच पायी थी, वहीं 2020 इनकी संख्या 83 है। साइंस कॉलेज के प्रोफेसर शंकर कुमार ने बताया था कि विज्ञान में छात्राओं का टॉप-5 में जगह बनाना बहुत ही सकारात्मक बातें हैं। अब छात्राएं विज्ञान संकाय से डरती नहीं बल्कि पढ़ना चाहती हैं।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2020 के आंकड़े
कुल विद्यार्थी पास छात्राएं हुईं पास
969159 453225
कला 511747 311617
वाणिज्य 66214 22788
विज्ञान 391199 118820
रिजल्ट पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर करें click here
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here