Bihar BEd CET 2022: राज्य के सभी B.Ed कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया इसी महीने शुरू, यहाँ जाने कब होगा प्रवेश परीक्षा

Bihar BEd CET 2022: बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया इस माह शुरू हो जाएगी। इस साल भी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 59 कॉलेजों में 6300 सीटों पर नामांकन होगा। नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा।

इसके लिए लगातार तीसरे साल एलएन मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विवि बनाया गया है राजभवन ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। प्रवेश परीक्षा 23 जून को होगी। विवि इसकी तैयारी में जुट गया है। नोडल यूनिवर्सिटी ने सभी विश्वविद्यालयों से बीएड कॉलेजों की लिस्ट मांगी है। सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि परीक्षा का आयोजन एलएन मिथिला विवि को करना है।

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में भी केंद्र बनाए जाएंगे

छात्रों के आवेदन के आधार पर बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में भी केंद्र बनाए जाएंगे। उसके आयोजन की तैयारी यूनिवर्सिटी करेगा। स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक मेहता ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज नोडल यूनिवर्सिटी पदाधिकारी के नाम व अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। कई विश्वविद्यालयों से इसे उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले साल प्रदेश के विश्वविद्यालयों की कोशिश है।

जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर जुलाई से सत्र शुरू

बीएड कॉलेज में 37 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन लिए गए थे। इस बार भी तकरीबन इतनी ही सीटें होंगी। जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर जुलाई से सत्र शुरू कर देने की योजना है।

बीआरए बिहार विवि के 59 बीएड कॉलेजों में 6300 सीटें

गत वर्ष 1.17 लाख छात्र- छात्राएं हुए थे शामिल बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में तकरीबन 37 हजार सीटों के लिए 1 लाख 36 हजार 772 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें 1 लाख 17 हजार से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। यह संख्या 2020 की प्रवेश परीक्षा से 25 हजार अधिक थी। वर्ष 2020 में 92 हजार छात्र शामिल हुए थे। इस बार सत्र को लेट होने से बचाने की कोशिश है।

ऑनलाइन करें आवेदन

  • आवेदन 25 अप्रैल से 17 मई तक
  • विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक
  • एडमिट कार्ड जारी होंगे 9 जून
  • एंट्रेस टेस्ट: 23 जून

Official Website – CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here