Bihar BPSC Headmaster Recruitment 2022 : राज्य में छह माह के संवर्धन कोर्स (डीपीई) के साथ डीएलएड डिग्री वाले प्रारंभिक शिक्षक भी बिहार लोक सेवा आयोग से होने वाली प्रधान शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी
शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई। शिक्षा विभाग के मुताबिक वर्ष 2003 से 31 मार्च, 2015 तक की अवधि में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को विभाग की ओर से सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी।
शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण के रूप में दो वर्षीय डीपीई, छह माह के संवर्धन कोर्स के साथ कराया गया था। इसी के आधार पर प्रशिक्षित वेतनमान की स्वीकृति दी गई थी। नियमावली में अंकित अर्हता के तहत डीएलएड के समकक्ष डीपीई (छह माह के संवर्धन कोर्स के समेत) को माना जाता है।
आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 से शुरू हो गई है
शिक्षा विभाग बिहार (Bihar Education Department) की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालय में हेड मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस वैकेंसी (BPSC Headmaster Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है वही एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही रखी गई है. बता दें कि फिलहाल एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई है.
Bihar Headmaster Recruitment : ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Online Application सेक्शन में जाएं.
- इसके बाद Important Notice, Advertisement and Instructions for Applying Online for the post of Headmaster in Senior Secondary Schools under Education Department, Govt. of Bihar. के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद Apply Online के ऑप्शन पर जाएं.
- यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
डायरेक्ट लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here