BRABU: 18 कॉलेजों में यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि की नियुक्ति स्थगित, यहाँ जाने क्या है पूरा मामला

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 18 कॉलेजों में नियुक्त हुए विवि प्रतिनिधि की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगा दी है। रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की।

कुछ कॉलेजों में विरोध हुआ था। इसके बाद मामले को तत्काल रोक दिया गया

दो दिन पहले ही यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों में यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि की नियुक्ति थी। नियुक्ति होने के बाद कुछ कॉलेजों में विरोध हुआ था। इसके बाद मामले को तत्काल रोक दिया गया है।

नियुक्ति एक एकेडमिक सेशन के लिए मान्य

बिहार विश्वविद्यालय के 18 एफिलिएटेड कॉलेजों में यूनिवर्सिटी रिप्रजेंटेटिव की नियुक्ति की गई थी। नियुक्ति एक एकेडमिक सेशन के लिए मान्य होगी। कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की ओर से लिए जाने वाले निर्णयों में इनका अहम रोल होता है।

पत्र के मुताबिक, अक्षयवट महुआ कॉलेज वैशाली के यूआर एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय, अवध बिहारी सिंह कॉलेज लालगंज वैशाली के विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार, बाबा भूतनाथ महाविद्यालय वगहा के यूआर आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया के प्राचार्य डॉ. राजेश्वर प्रसाद यादव बनाए गए थे।

BRABU: पीजी के छात्रों को अब इस नए फॉर्मेट में मिलेगा मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट, परीक्षा बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ जाने क्या है बड़ा फैसला

इसी प्रकार सिंडिकेट सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार को डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर, आरएमएलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रेवती रमण को जी. मिश्रा हरिशंकर पाठक कॉलेज वगहां, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार को जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज नवाही, पीजी हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार राय को महेश्वरनाथ महामाया महिला कॉलेज वेतिया, सिंडिकेट सदस्य डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह को निरसू नारायण कॉलेज सिंघारा वैशाली,

सिंडिकेट सदस्य डॉ. धनंजय कुमार सिंह को प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज बैरगनिया का यूनिवर्सिटी हिंदी विभाग के डॉ. कल्याण कुमार झा को पंडित उगम पांडे कॉलेज मोतिहारी, उर्दू विभाग के डॉ. एमएचए खान को उमाशंकर तिवारी महिला कॉलेज बगहा, एलएनटी जूलॉजी विभाग के डॉ. सुनील कुमार को यमुना कार्यों कॉलेज वगाही खरौना।

एलएनटी के डॉ. अखिलेश डोगरा को आरएसएस कॉलेज चोचहां एलएस कॉलेज भौतिकी विभाग के डॉ. गोपाल को एसएनएस कॉलेज, पीजी हिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजित कुमार को वीरचंद पटेल स्मारक कॉलेज वैशाली, पीजी जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शिवानंद सिंह को एसएनएस कॉलेज हाजीपुर, आरबीवीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ममता रानी को एसकेजे लॉ कॉलेज, आरडीएस कॉलेज के डॉ. रमेश गुप्ता को इस्लामिया डिग्री कॉलेज कांटी का यूआर बनाया गया था।

Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Bihar College Recruitment 2022: बिहार के कॉलेजों में आ रही हैं बम्पर सरकारी बहाली, यहाँ जाने कब से शुरू होगी बहाली