राज्य में पहली से दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय अगस्त के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को बताया कि कोरोना महामारी के चलते राज्य में छह अगस्त तक आंशिक रूप से अनलाक है। इससे पहले आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पहली से दसवीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू कराने पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा।
इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर)
रिपोर्ट की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आइसीएमआर ने यह जानकार दी है कि देश के 60 फीसद लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी बन गया है। यह भी बताया है कि बच्चों की तुलना में कोरोना से ज्यादा खतरा वयस्कों को है। बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर भी आइसीएमआर ने सहमति दी है और कहा है कि बच्चों में कोरोना से संक्रमण कम होता है। इस परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग अगले दस दिनों में कोरोना महामारी की स्थितियां पर ध्यान रख रहा है
और स्थितियां अनुकूल बनी रहीं तो अगस्त के दूसरे सप्ताह में स्कूलों को खोलने के लिए आपदा प्रबंधन समूह
की बैठक में बच्चों के भविष्य एवं उनकी सुरक्षा के हित में फैसला लिया जाएगा।
सरकारी आयोग व बोर्ड ले सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाएं
राज्य ब्यूरो, पटनाः राज्य सरकार के आयोग, पर्षद, बोर्ड एवं अन्य समतुल्य संस्थान नियुक्ति व विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश और चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कर सकेंगे। इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना होगा। गृह विभाग ने इसकी अनुमति दे दी है। अभी तक कोविड़ को देखते हुए अनलाक-4 में हर तरह की परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगाई गई थी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here