कर्मचारी के बाद अब शिक्षकों ने पकड़ी आंदोलन की राह, आज राज नारायण कॉलेज के शिक्षकों ने किया कलमबंद हड़ताल

RN COLLEGE : कर्मचारी के बाद अब बिहार विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। सोमवार को RN कॉलेज के शिक्षकों ने कलमबंद हड़ताल किया। महाविद्यालय कैंपस में काली पट्टी लगाकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ कलमबंद हड़ताल किया ।

क्या है पूरा मामला क्यों शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर विभिन्न विषयों में शेष नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों की सेवा संपुष्टि, वेतन निर्धारण बकाए वेतन का भुगतान, ससमय प्रोन्नति, परीक्षकों की पारदर्शी चयन प्रक्रिया, शोध निदेशक के लिए युवा शिक्षकों की पात्रता, न्यू पेंशन स्कीम , एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू जैसे कई मुद्दों पर मांगों के बावजूद सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर शिक्षकों ने आज कलम बंद हड़ताल किया।

कर्मचारियों के हित में 25 प्रस्ताव पारित किए गए थे

विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह ने रविवार को कहा था कि बुटा अधिवेशन में शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों के हित में 25 प्रस्ताव पारित किए गए थे। कुलपति के साथ बुटा कार्यकारिणी की वार्ता हुई। 11 बिंदुओं पर सकारात्मक सहमति बनी थी। लेकिन, यूनिवर्सिटी ने बाद में कुछ भी कार्रवाई नहीं की।

यूनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही

आज राज नारायण महाविद्यालय के सभी विभाग के शिक्षकों के साथ-साथ गेस्ट फैकल्टी और वोकेशनल कोर्स के शिक्षक भी मौजूद थे , प्रोफ़ेसर जे पी त्रिपाठी में एक गंभीर मामला को उठाते हुए कहा यूनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है , यूनिवर्सिटी में जितने भी परीक्षाएं होती है उनके रिजल्ट में जानबूझकर गलतियां की जाती है ताकि छात्रों को कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक दौड़ना परे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here