पीजी में 1311 सीटें बचीं, 16 को जारी होगी दूसरी मेधा सूची

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी में पहली मेधा सूची के आधार पर नामांकन के बाद 1311 सीटें बच गई हैं। विवि की ओर से 5350 सीटों के लिए मेधा सूची जारी की गई थी। पीजी विभागों व कॉलेजों में 4039 सीटों पर एडमिशन हुआ है।

विभाग व कॉलेजों की ओर से मंगलवार को नामांकित छात्रों की सूची विवि को उपलब्ध करा दी। सोमवार तक नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई थी।

प्रमुख विषयों में दर्जनभर से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। वहीं, अन्य विषयों इससे अधिक सीटें बची है। विभागों व कॉलेजों की ओर से नामांकित छात्रों की सूची आने के बाद पांच विषय ऐसे हैं जिसमें दूसरी मेधा सूची जारी नहीं हो सकेगी।

AddText 07 13 08.34.11

सीट से कम आवेदन आने के कारण इन विषयों में छात्र ही नहीं है। इसमें बंग्ला, मैथिली, परसियन, दर्शनशास्त्र व संस्कृत विषय है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि विषय बदलकर छात्र इन पांच विषयों में से किसी एक में नामांकन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य विषयों के लिए दूसरी मेधा सूची 16 जुलाई को जारी की जाएगी। पीजी सत्र 2020-22 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। 17 हजार छात्रों ने आवेदन किया था।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here