बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और कॉलेजों में सेकेंड लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का शुक्रवार से एडमिशन शुरू हो गया. हालांकि अधिकतर विभागों में पहले दिन काफी कम छात्र ही आ सके. विभागाध्यक्षों का कहना था कि अब सोमवार से ही संख्या बढ़ने की उम्मीद है. विवि ने पहली लिस्ट का एडमिशन पूरा होने के बाद शेष बचे करीब 2400 सीटों के लिए सोमवार को दूसरी सूची जारी की थी.
उधर, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व वैशाली लोकसभा के क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ अभय नाथ सिंह ने पीजी में सीट बढ़ाने की मांग की है. कहा कि स्नातकोत्तर में आवेदन से काफी कम सीट होने के कारण करीब 10 हजार विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. साढ़े छह हजार सीट है और 17 हजार आवेदन आये हैं. कहा कि स्नातक (प्रतिष्ठा ) की पढाई अंगीभूत व सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में होती है.
लेकिन स्नातकोत्तर की पढाई सिर्फ विश्वविद्यालय व कुछ चयनित अंगीभूत महाविद्यालयों में ही है. कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, कुलपति व कुलसचिव को भेजे पत्र में सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में सभी विषयों में सीट का निर्धारण कर स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here