इंटर के अंकपत्र में गड़बड़ी सुधार के लिए 31 तक मौका, अंकपत्र बोर्ड की ओर से जिले में भेजे गए

इंटर परीक्षा 2021 में शामिल छात्र- छात्राओं के अंक पत्र में फोटो समेत अन्य गड़बड़ियों में सुधार के लिए बिहार बोर्ड ने 31 जुलाई तक मौका दिया है। अंकपत्र बोर्ड की ओर से जिले में भेज दिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य को संबंधित छात्र-छात्राओं को इसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि छात्र- छात्राओं को अंक पत्र देने से पहले इसका मिलान शिक्षण संस्थान में जमा कागजात से कर लिया जाए।

31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से इसे जमा कराया जाएगा

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के अंकपत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो, किसी दूसरे छात्र-छात्रा की फोटो, फोटो मुद्रित ही नहीं हो या फिर अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र-छात्राओं को हस्तगत नहीं कराया जाएगा। त्रुटिपूर्ण अंक पत्र साक्ष्य के साथ समिति कार्यालय में स्कूल कॉलेज प्रभारी जमा कराएंगे 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से इसे जमा कराया जाएगा ताकि इसमें सुधार करने की कार्यवाही की जा सके।

छात्र-छात्रा के अंकपत्र में फोटो संबंधी त्रुटि को लेकर विचार नहीं

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य यदि निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करते हैं तो उसके बाद किसी छात्र-छात्रा के अंकपत्र में फोटो संबंधी त्रुटि को लेकर विचार नहीं किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

चालान का मिलान अवश्य करें

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अपने जिला के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान या उनके प्रतिनिधि को अंकपत्र आदि देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। अंक पत्र देते समय सूचीकरण परीक्षा शुल्क जमा करने से संबंधित चालान का मिलान अवश्य कर लेंगे यदि चालान के अनुसार छात्र का सूचीकरण परीक्षा शुल्क किसी कारणवश अबतक जमा नहीं किया गया हो तो उस छात्र छात्रा का शुल्क संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा जमा करने के बाद ही अंकपत्र देंगे।

निर्देश जारी

• इंटर परीक्षा 2021 में शामिल छात्र-छात्राओं का अंकपत्र जिले में भेजा गया

● स्कूल कॉलेज के प्रभारियों को निर्देश, अंक पत्र देने से पहले कर लें मिलान

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here