Bihar Physical Teacher Recruitment 2022 : बिहार के सरकारी मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। आज (सोमवार 11 अप्रैल) से योग्य अभ्यर्थी अगले 15 दिनों तक आवेदन कर सकते हैं।
8000 के नियत वेतन पर बहाल होने पर मिलेगा
बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 में निहित प्रावधान के आलोक में जहां 100 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं, वैसे सभी प्रारंभिक स्कूलों में एक-एक शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक बहाल होने हैं। 8000 के नियत वेतन पर बहाल होने वाले इन अनुदेशकों को 200 रुपए की वार्षिक वेतनवृद्धि का भी लाभ मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें– Click Here
गौर हो कि इनकी नियुक्ति की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने 30 मार्च को जारी की थी। अधिसूचित नियोजन शिड्यूल के मुताबिक मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षकों एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से 11 से 26 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।
नियुक्ति पत्र 28 मई को मिलेगा
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 मई को दिया जाएगा। नियोजन इकाई के सदस्य सचिव द्वारा 29 अप्रैल को अभ्यर्थियों की औपबंधित मेधा सूची जारी की जाएगी। मेधा सूची पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए सूची को जिले के एनआईसी के पोर्टल पर 29 को ही प्रकाशित की जाएगी। 29 से पांच मई तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी
15 दिन बाद 28 मई को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
प्राप्त आपत्ति के निराकरण के बाद नियुक्ति प्राधिकार से मेधा सूची पर अंतिम रूप से नौ मई तक अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नौ मई को ही अंतिम मेधा सूची जिले के एनआईसी पोर्टल पर डाल दी जाएगी। 12 मई को जिला स्तर पर कैम्प आयोजित कर मेधा क्रम में अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर उनके प्रमाणपत्रों की जांच होगी। 13 मई को कोटिवार रिक्ति के अनुसार चयन सूची जिले के एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड होगी। इसके 15 दिन बाद 28 मई को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
हमारे Telegram चैनल Join करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click here
रिक्त रह जायेंगे 2863 पद
भले ही शिक्षा विभाग ने 8386 मध्य विद्यालय में एक-एक पद के मुताबिक 8386 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की है, लेकिन प्रदेश में इतने योग्य उम्मीदवार ही नहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एससीईआरटी के सहयोग से इस पद पर नियुक्ति के लिए दिसम्बर 2019 में योग्यता परीक्षा ली थी, इसमें 3523 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। इन सभी 3523 की नियुक्त के बाद 2863 पद रिक्त ही रह जायेंगे।
Important Links
Start Date To Apply Online | 11 April 2022 |
Last Date To Apply Online | 26 April 2022 |
Apply Online For Bihar Physical Teacher Recruitment 2022 | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here