बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बुटा) के आह्वान पर बिहार यूनिवर्सिटी के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में सोमवार को बुटा अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार व महासचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल व विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने सभी कॉलेजों में धरना देकर अपना विरोध जताया। शिक्षकों की हड़ताल के कारण कॉलेजों में पढ़ाई बाधित रही।
आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया गया
विरोध-प्रदर्शन व हड़ताल कर रहे शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए बुटा के महासचिव के अलावा जिला सचिव डॉ. विजयेन्द्र झा व एलएनटी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार ने विभिन्न महाविद्यालय का दौरा किया। महासचिव ने बताया कि पूर्व में बुटा की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया गया।
10-12 वर्षों से लम्बित सीनेट व सिंडीकेट का चुनाव कराने की मांग कर रहे
इसलिए शिक्षकों को बाध्य होकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाना पड़ा। कहा कि संघ विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षकों की लम्बित प्रोन्नति, वेतन-निर्धारण (पे फिक्सेशन), सेवा-संपुष्टि, वरीयता के आधार पर महाविद्यालय के ही वरीय प्राध्यापक को प्रभारी बनाने, बाहर से नियुक्त प्राचार्य को तुरंत वापस बुलाने, वेतनान्तर बकाये (एरियर) का भुगतान करना, पीएचडी इन्क्रीमेंट का लाभ देना, एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू करना, 10-12 वर्षों से लम्बित सीनेट व सिंडीकेट का चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। बुटा अध्यक्ष डॉ. कुमार ने कहा कि यह मात्र सांकेतिक हड़ताल है।
विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी
यदि विश्वविद्यालय ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो होली अवकाश के बाद एक आम बैठक कर विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। बुटा के अलावा बुस्टा व बिहार विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षक संघ (बुगटा) ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया।
बुटा के संरक्षक-सह-विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, महासचिव, जिला सचिव तथा बुस्टा उपाध्यक्ष प्रो. जयकांत सिंह एवं रामदयालु सिंह महाविद्यालय शिक्षक संघ बुस्टा इकाई सचिव प्रो. रमेश गुप्ता ने आंदोलन को सफल बनाने एवं एकजुटता प्रदर्शन के लिए सभी शिक्षकों का आभार जताया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here