बिहार यूनिवर्सिटी के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा कल से, 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी ये परीक्षाएं, यहाँ देखें पूरा कार्यक्रम

BRABU zeebihar

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 15 नवंबर से वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसको लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूनिवर्सिटी के परीक्षा भवन में अलग अलग तिथियों को विभिन्न कोर्स की परीक्षाएं 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।

दर्जन भर कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।

15 दिसंबर को एमबीए, बीसीए, सीएनडी, आइएमबी, बायोटेक, बैचलर आफ मास कम्युनिकेशन, सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस, सर्टिफिकेट इन फूड साइंस एंड क्वालिटी कंट्रोल, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, एमएससी फिश एंड फीशरीज समेत दर्जन भर कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से वीक्षकों की तैनाती रहेगी।

बिहार यूनिवर्सिटी की लापरवाही से 2 लाख से अधिक छात्र भुगतेंगे खामियाजा, 4 साल बाद फिर सेशन जीरो, यहाँ जाने कौन-कौन सी परीक्षाएं है लंबित

वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए दंडाधिकारी नियुक्ति

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी की ओर से कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बिहार शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता राजकुमार सिंह को 15 से 30 नवंबर तक विधि व्यवस्था बनाए रखने को सशस्त्र बल के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।

स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाईन आवेदन

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here