बिहार में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट, 7870 लोग मिले पॉजिटिव, टूट गए सारे रिकार्ड

बिहार में वैश्विक कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में उछाल देखा जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7870 नए मरीज सामने आये हैं.

बिहार में बेकाबू कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 7 हजार 870 मरीजों की पहचान की गई है. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल एक लाख 555 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें राज्य में अबतक के सर्वाधिक 7870 संक्रमित मिले हैं.

Bihar Fights Corona

Update of the day.
➡️ 7870 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 16th April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 39497.

20210417 203631
Active cases in Bihar to 39497

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है.

राजधानी पटना में सर्वाधिक 1898 संक्रमित लोग मिले हैं. बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 215, बेगूसराय में 326, भागलपुर में 322, भोजपुर में 138, बक्सर में 100, पूर्वी चंपारण में 149, गया में 610, गोपालगंज में 147, जमुई में 103, जहानाबाद में 186, लखीसराय में 102, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 127, मुंगेर में 255, मुजफ्फरपुर 541, नालंदा में 109, नवादा में 115, पूर्णिया में 153, रोहतास में 188, सहरसा में 247, समस्तीपुर में 142, सारण में 256, शेखपुरा में 103 सीवान में 188, वैशाली में 167 और पश्चिम चंपारण में 269 नए मामले सामने आये हैं.

उधर दूसरी ओर कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर शनिवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने साफ़ संकेत दिया है कि सरकार कोई बड़ा कदम उठाने जा रही है. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और फिर बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ़-साफ़ बता दिया है कि फैसला हो गया है. कल यानी कि रविवार को दोपहर में लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

IMG 20210416 145839
Corona eruption in Bihar, 7870 people positive, all records broken

बिहार में कोरोना बेकाबू! सीएम नीतीश ने की सर्वदलीय बैठक, जाने बिहार मे Lockdown होगा या नहीं

बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कल से आज संख्या बढ़ी है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जो निर्णय लिया जाना आवश्यक होगा, वो लिया जाएगा. आपको बता दें कि सर्वदलीय बैठक में सरकार ने जो भी पक्ष रखा और अन्य पार्टी के नेताओं ने जो सुझाव दिए, उसे जिलाधिकारी और एसपी के साथ साझा किया जायेगा. इस बैठक के बाद बिहार में संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कुछ कड़े कदम उठाये जाने की घोषणा की जाएगी.

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here