SSC CPO Delhi Police CAPF SI Answer Key 2022 Download Pdf : कर्मचारी चयन आयोग SSC ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (CAPF) में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए 9 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित हुई परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति 20 नवंबर तक दर्ज
Answer key के साथ साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है। परीक्षार्थी SSC की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। SSC CPO Answer Key 2022 Download Pdf अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो 20 नवंबर शाम छह बजे तक उस पर आपत्ति दर्ज करवा सकता है। प्रति आपत्ति के लिए उसे 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
4300 पदों के लिए अभ्यर्थियों से अगस्त में आवेदन किया था
SI के 4300 पदों के लिए अभ्यर्थियों से अगस्त में आवेदन लिए गए थे। दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष की 228 और महिला की 112 जबकि सीएपीएफ में 3960 पद हैं। इसमें से सीआरपीएफ में सर्वाधिक 3112 पद हैं।
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (PT और PST) का दूसरा चरण होगा।
दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। SSC CPO Answer Key 2022 Download Pdf
जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।
मेडिकल में पास अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर -1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। SSC CPO Answer Key 2022 Download Pdf
SSC CPO Answer Key 2022 Download Pdf : How to Download SSC CPO Answer Key 2022 ?
- Visit the official website of the commission i.e. ssc.nic.in
- Click on the answer key link ‘Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates’ Response Sheet(s) – Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination (Paper-I), 2022 SSC CPO Answer Key 2022 Download Pdf.
- Download SSC CPO Answer Key PDF
- Scroll Download and then click on ‘Link for the candidate’s response sheet, tentative answer keys and for Submission of Representation, if any
- After that, ‘Select an Examination Name to proceed’
- Provide your roll number and password
- Submit Representation, if any
- You may take a print out of their respective Response Sheets along with the Tentative Answer Keys
SSC CPO Answer Key 2022 Download PDF : Download Link
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here