Bihar BSSC Graduate Level New Exam Date 2022 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि BSSC CGL NEW EXAM DATE 2022 बिहार एसएससी ग्रैजुएट लेवल की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बिहार के सभी अभ्यार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है।
एडमिट कार्ड के इंतजार के बीच बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
परीक्षा 23 व 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी
आयोग की ओर से पहले 26 व 27 नवम्बर को परीक्षा करायी जानी थी। एकाएक आयोग ने सोमवार को परीक्षा की तिथि बदलाव कर दिया। अब परीक्षा 23 व 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी
आपको बता दें कि BSSC CGL NEW EXAM DATE 2022 तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके आवेदन अप्रैल माह लिए गए थे। प्रीलिम्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में पांच गुना छात्रों का रिजल्ट दिया जाएगा। प्रीलिम्स में अभ्यर्थी तीन पुस्तक ले जा सकेंगे।
परीक्षा व रिजल्ट का कार्यक्रम
प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 20 से 30 जनवरी 2023 के बीच आएगा। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फरवरी 2023 में लिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में होगा और इसका परिणाम अप्रैल 2023 में जारी कर दिया जाएगा। अगले माह मई-जून 2023 में नियुक्ति की सिफारिश की जाएगी।
पद व आरक्षण- 2187 में से 885 पद अनारक्षित हैं। 201 पद EWS, 283 बीसी, 439 ईबीसी, 69 बीसी महिला, 335 एससी व 5 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। (BSSC CGL NEW EXAM DATE 2022)
पद और वैकेंसी, योग्यता : (BSSC CGL NEW EXAM DATE 2022)
- सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
- योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
- मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
- कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
- अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)
पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी
पीटी में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते है। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
(BSSC CGL NEW EXAM DATE 2022) : परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
- सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत
- पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत
- ईबीसी : 34 प्रतिशत
- एससी-एसटी : 32 प्रतिशत
- महिला : 32 प्रतिशत
- दिव्यांग : 32 प्रतिशत
BSSC CGL NEW EXAM DATE 2022 pic.twitter.com/XAZq7iWktA
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) November 15, 2022
(BSSC CGL NEW EXAM DATE 2022)
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार एसएससी परीक्षा फॉर्म समेत अन्य खबरों के लिए जॉइन करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here