BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्ट जारी:280882 में से 8997 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, जल्द ही लिखित परीक्षा लेगा आयोग
BPSC 66वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) का रिजल्ट जारी हो गया है। यह परीक्षा पिछले साल 27 दिसंबर को राज्य के 888 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बाद में औरंगाबाद जिले के एक केंद्र पर फिर से परीक्षा ली गई। कुल 280882 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
किस वर्ग के कितने परीक्षार्थी सफल
सफल होने वालों में सामान्य वर्ग के 3497
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 902
SC के 1503
ST के 78
EBC के 1586
BC के 1199
पिछड़े वर्ग की महिला के 232
दिव्यांग परीक्षार्थियों की श्रेणी
दृष्टि बाधित-71
मूक बधिर- 75
अस्थि बाधित- 96
मनोविकार प्रकृति के 71
भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती, नाती-नातिन में से 135 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
BPSC की ओर से कहा गया है कि लिखित परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-03-24-01.pdf पर देख सकते हैं।
अब तक का सबसे ज्यादा कटऑफ इसबार
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले पटना के गुरु रहमान ने बताया कि BPSC के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा कटऑफ इसबार का है। यह आश्चर्य का विषय है। इसके वावजूद जिन छात्रों का रिजल्ट हुआ है, वे पूरे तन-मन के साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और जिनका नहीं हुआ है, वे हताश न हों, क्योंकि 67वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर में होने की संभावना है।
8997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सफल उम्मीदवारों में 3497 अनारक्षित, 902 ईडब्ल्यूएस, 1503 एससी, 78 एसटी, 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1199 पिछड़ा वर्ग एवं 232 पिछड़े वर्ग की महिला वर्ग से हैं।