बिहार यूनिवर्सिटी बिहार बोर्ड सरकारी नौकरी स्कॉलरशिप सरकारी योजना जॉब - एजुकेशन रिजल्ट सीबीएसई देश विदेश राशिफल वायरल न्यूज़
अन्य

---Advertisement---

हाजीपुर से एक फर्जी समेत 7 परीक्षार्थी किए गए निष्कासित

On: March 1, 2021 2:16 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मैट्रिक परीक्षा दो पाली में हुई विज्ञान विषय की परीक्षा में 59,596 परीक्षार्थियों हुए शामिल, व 1227 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन जिले के तीन अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित की गई। परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को हाजीपुर अनुमंडल स्थित पांच परीक्षा केंद्र से सात परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। जिसमें एक फर्जी परीक्षार्थी को जांच पड़ताल के दौरान पकड़ा गया। जिले के अन्य 57 परीक्षा केंद्रों से कदाचार का मामला सामने नहीं आया है। बुधवार को आयोजित प्रथम और द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा संचालित की गई। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सख्ती को लेकर प्रथम दिन ही स्थानीय एसएनएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से चौकीदार पुत्र विपिन कुमार के नाम पर परीक्षा में शामिल सुभाष कुमार नामक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार परिक्षार्थी को सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रथम दिन हाजीपुर अनुमंडल प्रथम पाली वैशाली

महिला महाविद्यालय से 1, देवचंद्र कॉलेज से 2 एवं एसएनएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है। डीएम उदिता सिंह, एसपी मनीष कुमार, डीईओ समर बहादुर सिंह, एसडीओ, एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी निरीक्षण में दिखे।

1227 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित |

जिला प्रशासन की सख्ती और किसी कारण से 1227 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिले के सभी निर्धारित 57 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित दोनों पाली के लिए कुल आवंटित 60,823 परीक्षार्थियों में से 59,596 परीक्षार्थी शामिल हुए। हाजीपुर अनुमंडलों में दोनों पाली में कुल आवंटित 29 हजार 820 परीक्षार्थियों में से 29 हजार 173 परीक्षार्थी शामिल हुए।

जबकि 647 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित और सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। महनार अनुमंडल में दोनों पाली के लिए कुल आवंटित 10,277 में से 10093 परीक्षार्थी शामिल हुए और 184 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। महुआ अनुमंडल में आयोजित दोनों पाली के लिए कुल आवंटित 20,726 में दोनों पाली के लिए कुल आवंटित 20,726 में से परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 396 से 20330 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 396 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

IMG 20210218 112135

57 केंद्रों पर 59596 परीक्षार्थी शामिल

मैट्रिक परीक्षा 2021 में हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए 27 परीक्षा केंद्र प्रथम पाली में कुल आवंटित

15,016 परीक्षार्थियों में से 14,673 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 343 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित और 5 को निष्कासित किया गया। वहीं द्वितीय पाली में कुल आवंटित में से 14804 में से 14,500 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 302 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित और दो को निष्कासित किया गया। महनार अनुमंडल में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल में आवंटित 5,088 में से 4,982 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 106 परीक्षार्थी किसी कारण से परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

अनुमंडल क्षेत्र के एसएनएस कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक केंद्र से फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पकड़ा गया है। अन्य निष्कासित 6 परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल की जा रही। अनुमंडल क्षेत्र में प्रथम दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित की गई है।

Gaurav Jaiswal

Gaurav Jaiswal Zee Bihar के अनुभवी न्यूज़ राइटर हैं, जो बिहार बोर्ड, बिहार यूनिवर्सिटी, सरकारी नौकरी, शिक्षा और करंट अफेयर्स से जुड़ी तेज़, सटीक और विश्वसनीय खबरें लिखते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

R N College

RN COLLEGE: आरएन कॉलेज में चाणक्य IAS एकेडमी ने सेमिनार का किया आयोजन, रीजनल हेड ने की स्कॉलरशिप की बड़ी घोषणा

RN COLLEGE HAJIPUR

RN COLLEGE HAJIPUR : भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 135वीं जयंती पर आरएन कॉलेज में वेबिनार का हुआ आयोजन

R N College

RN College : स्नातक पार्ट 3 के नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने में शुल्क वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों ने किया विरोध, यहां जानें प्राचार्य ने क्या कहा

BSEB: सभी स्कूल-कॉलेजों में शांतिपूर्ण शुरू हुईं इंटरमीडिएट सेंटप जांच परीक्षा, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BRA BRABU BIHAR UNIVERSITY

BRABU : आज से खुल जाएंगे बिहार यूनिवर्सिटी और सभी कॉलेज, शुरू होगा नामांकन, यहां जानें सभी डिटेल्स

BRABU: बिहार विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन को लेकर बुधवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्य और पीजी हेड के साथ हुई कार्यशाला