परीक्षा के 9 माह बाद भी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आने पर मंगलवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय कार्यालय में जमकर हंगामा किया। दर्जनों छात्र रिजल्ट की जानकारी लेने कंट्रोलर, कुलसचिव समेत कई वरीय अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन नहीं मिलने पर उनका गुस्सा और बढ़ गया। हालांकि, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स डॉ. प्रमोद कुमार कार्यालय में थे।
स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए तीन दिनों के लिए फिर से खुला पोर्टल, यहाँ से करें आवेदन
पीजी थर्ड सेमेस्टर बोले छात्र- लेनदेन की फाइलें तत्काल बढ़ जातीं, 5 हजार छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता नहीं
रिजल्ट उनका कोई वास्ता नहीं है। लेकिन, जब छात्रों ने उन्हें कार्यालय में देखा तो कक्ष में घुसकर बहस करना शुरू कर दिया। छात्र उनसे तत्काल परिणाम जारी करने की मांग करने लगे। कहा कि यदि रिजल्ट नहीं निकला तो विवि में तालाबंदी होगी। छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि में सिर्फ लेन-देन की फाइलें तेजी से बढ़ती हैं। छह माह के सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम 9 माह बाद भी नहीं आया।
लपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय को फोन पर मामले से अवगत कराया
जबकि 5. हजार छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देने थे। इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स डॉ. प्रमोद ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र बाहर जाने को राजी नहीं हुए। इसके बाद डॉ. प्रमोद ने कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय को फोन पर मामले से अवगत कराया। छात्रों से बात कराई गई। कुलपति ने आश्वस्त किया कि जल्द परिणाम जारी किया जाएगा। तब जाकर मामला शांत हुआ। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि रिजल्ट की तैयारी हो रही है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here