बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में 10 मार्च से LS COLLEGE में पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक कैंप-छह की शुरुआत
होगी। इसमें सीतामढ़ी व वैशाली के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 500 कैडेट हिस्सा लेंगे।
इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के सीओ कर्नल राजेश कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान ‘बी व ‘सी सर्टिफिकेट परीक्षा के प्रायोगिक प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, सामान्य जानकारी के साथ सड़क सुरक्षा अभियान, फायर फाइटिंग, फस्ट एड, साइबर सुरक्षा, वाद-विवाद आदि
विषयों पर अतिथियों की ओर से जानकारी दी जाएगी।
सीओ कर्नल राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, नेतृत्व शैली, मानत्रित अध्ययन एवं ड्रिल
प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी। LS COLLEGE
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University News – Click here