L. S कॉलेज में कल से सीतामढ़ी व वैशाली के 500 कैडेट लेंगे प्रशिक्षण

बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में 10 मार्च से LS COLLEGE में पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक कैंप-छह की शुरुआत

होगी। इसमें सीतामढ़ी व वैशाली के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के 500 कैडेट हिस्सा लेंगे।

इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

FB IMG 1615219071466
एनसीसी मुजफ्फरपुर , सीतामढ़ी व वैशाली

बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के सीओ कर्नल राजेश कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान ‘बी व ‘सी सर्टिफिकेट परीक्षा के प्रायोगिक प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, सामान्य जानकारी के साथ सड़क सुरक्षा अभियान, फायर फाइटिंग, फस्ट एड, साइबर सुरक्षा, वाद-विवाद आदि

विषयों पर अतिथियों की ओर से जानकारी दी जाएगी।

SAVE 20210308 212256
L.S कॉलेज

सीओ कर्नल राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, नेतृत्व शैली, मानत्रित अध्ययन एवं ड्रिल

प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी। LS COLLEGE

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University News – Click here