Bihar B.ED Admission Counselling 2022 : दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए Choice Filling and Registration की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बीएड में नामांकन के लिए 2nd मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। (नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Allotment Letter को डाउनलोड करें)
राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया
दो वर्षीय B.Ed. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बची हुई सीटों पर नामांकन (Bihar B.Ed. Admission 2022) के लिए आज यानि 30 August, 2022 को Bihar B.Ed. Admission 2nd Merit List 2022 वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। (लिंक नीचे दिया गया है।)
10 सितंबर तक एडमिशन का मौका
राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया की अभ्यर्थी अभी से Bihar CET BED की आधिकारिक वेबसाइट पर
Login कर आवंटित महाविद्यालय – संस्थान को स्वीकार कर 06 सितंबर 2022 तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर 01 सितंबर 2022 से 10 सितंबर 2022 तक आवंटित कॉलेज- संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन(Bihar B.Ed. Admission 2022) ले सकेंगे।
कॉलेज में ही वे फीस जमा कर नामांकन ले सकेंगे
इसके बाद उक्त कॉलेज में ही वे फीस जमा कर नामांकन ले सकेंगे। छात्र असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 व इ-मेल help deskcetbed2022@gmail.com द्वारा परामर्श ले सकेंगे।
राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बीएड कॉलेजों में 36,850 सीटों पर नामांकन
राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बीएड महाविद्यालयों / संस्थानों में 36,850 सीटों पर नामांकन होना है. इनमें 6 सरकारी, 29 अंगीभूत, 302 प्राइवेट 20 अल्पसंख्यक, 8 महिला व 1 पुरुष कॉलेज शामिल हैं.
सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है. मेरिट और आरक्षण को ध्यान में रखकर सीटें आवंटित की जायेंगी।
Bihar B.Ed 2nd Merit List: Click Here
Bihar B.Ed Official Website: Click Here
- B.Ed Admission College Allotment: Click Here
- Necessary Documents for Paper Verification: ClickHere
Bihar B.ED Admission Counselling 2022 परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here