10वीं पास के लिए 1.14 लाख रोजगार, जाने हर माह मिलेंगे कितने रुपए

हर घर नल का जल योजना में हर वार्ड में रखे जाएंगे अनुरक्षक, 2000 रुपए मानदेय और घर-घर से वसूली गई राशि से 3000 हजार रुपए दिए जाएंगे ! 10वीं पास

सरकार ने 10 वीं पास 1.14 लाख लोग के लिये रोजगार सुनिश्चित कर दिया है। हर घर नल जल योजना के संचालन करने वाले इस अनुरक्षक को क्लिक करें

हर महीने 5 हजार रुपये मिलने तय हो गये हैं। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल

मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद योजना के क्रियान्वयन के लिये पंचायत के वार्ड स्तर तक

निर्देश जारी कर दिया गया है। 10वीं पास

इसके मुताबिक अब हर माह राज्य के एक लाख 14 हजार 691 बाडों में चयनित अनुरक्षक को 2000

रुपए मानदेय और घर-घर से वसूली गई राशि में से 3000 रुपए (उपभोक्ता शुल्क की वसूली का 50

फीसदी) मिलेंगे। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति यह प्रोत्साहन राशि हर तीन माह पर अनुरक्षक को

देगी इसके लिए अनुरक्षक को सुबह तीन घंटे और शाम में तीन घंटे मोटर चला कर टंकी भरना है।

image editor output image1300328027 1612605385907
राशि यानी 3000 रुपये अनुरक्षक

जल के लिए हर घर से माह में लिए जाएंगे सिर्फ 30 रुपए मीणा ने बताया कि राज्य के एक महीने में

6000 रुपए की वसूली क्लिक करे

पंचायत में औसतन 200 घर हैं। एक घर से माह में 30 रुपए उपभोक्ता शुल्क वसूलना है। इस हिसाब से

एक वार्ड में एक

होगी जिसमें से आधी राशि यानी 3000 रुपये अनुरक्षक को देनी होगी। उपभोक्ता शुल्क की वसूली अनिवार्य बनायी गई है।