BRABU TDC Part 1 Exam : क्या 2 नवंबर को छुट्टी के बावजूद होगी स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट- 1 परीक्षा, यहां जाने लेटेस्ट अपडेट

BRABU

BRABU TDC Part-1 Exam 2022 : बिहार
यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट वन की परीक्षा 2 नवंबर को को छुट्टी के बावजूद होगी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा होगी। (BRABU TDC Part-1 Exam 2022)

बता दे कि 21 अक्टूबर 2022 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी और 2 नवंबर 2022 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था।

परीक्षा को लेकर असमंजस में थे शिक्षक और स्टूडेंट्स

बिहार यूनिवर्सिटी की दिवाली और छठ के लिए पहले से ही 02 नवंबर, 2022 तक अवकाश (Holiday) घोषित किया गया है। ऐसे में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के साथ ही कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी भी असमंजस में थे।

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि 21 October, 2022 की परीक्षा 02 नवंबर, 2022 को ही होगी. सभी कॉलेजों को अवगत करा दिया गया है।

15 नवंबर तक होगी परीक्षा

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट वन परीक्षा 2022 का शेड्यूल पहले जारी किया गया था, जिसमें 18 October, 2022 से 22 October, 2022 तक Honours की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम तय किया गया।

वहीं 23 अक्तूबर 2022 से 02 नवंबर, 2022 तक छुट्टी थी, जबकि 03 नवंबर, 2022 से 15 नवंबर, 2022 तक Subsidiary व General की परीक्षा होनी थी।

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में खुलेंगे 12 नये कॉलेज, शुरू होगी पीजी की पढ़ाई, यहां जाने पूरी डिटेल्स

नियमित सत्र के लिए जल्द खत्म करनी थी परीक्षा

सत्र नियमित करने के लिए परीक्षा जल्द खत्म करनी थी. छुट्टी के बाद लगातार 15 नवंबर, 2022 तक का कार्यक्रम तय था।

स्थगित परीक्षा 15 नवंबर, 2022 के बाद कराने पर रिजल्ट समय से देना मुश्किल हो जाता. ऐसे में 02 नवंबर 2022 को ही परीक्षा लेने का निर्णय हुआ।

3 से 15 तक होगी सब्सिडियरी व जेनरल की परीक्षा:

बता दें स्नातक पार्ट- वन के सब्सिडियरी व जनरल कोर्स के छात्रों की परीक्षा 03 नवंबर 2022 से शुरू होगी।

इन विषयों की होगी परीक्षा:

1st setting : Sanskrit, Music, Economics, Electronics, Maths, Hindi and Sociology (2nd प्रश्न पत्र पेपर)

Second Sitting : Chemistry, Physics, Home Science, Political Science and Commerce (2nd प्रश्न पत्र पेपर)

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here