BRABU : छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर हंगामा, कुलपति को घेरा कड़ी सुरक्षा के बीच सीनेट की बैठक हुई सीनेटरों ने छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर कुलपति को घेरा गया. उनका कहना था कि हर बार केवल आश्वासन मिलता है, जबकि उस पर कार्रवाई नहीं होती. विधान पार्षद डॉ संजय सिंह ने कहा कि कुलपति का जो आश्वासन होता है, उस पर अमल नहीं होता. कुलपति कार्यालय को इसकी मॉनीटरिंग करनी चाहिए. अतिथि गृह के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी थी.
कुलपति को आया गुस्सा, बोले-कुछ लोगों का मकसद है हंगामा करना
अभाविप के विवि संयोजक सह सीनेटर केशरीनंदन शर्मा ने कहा कि विवि में छात्र हित में कोई काम नहीं हो रहा है. सिर्फ अधिकारी अपने हित के काम कर रहे हैं. सत्र विलंब से लेकर परीक्षा प्रणाली तक पूरी तरह विवि का शैक्षणिक सिस्टम ध्वस्त हो गया है. इस पर कुलपति ने कहा कि इसे सुधारने के लिए प्रयास हो रहा है, ती केशरीनंदन शर्मा ने कहा कि पिछली बैठक में भी यही कहा गया था. इसी बात पर कुलपति भड़क गये.
कुलपति ने कहा विद्यार्थी हित में काम हो रहा
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हित में काम हो रहा है. अब इसको एफिडेविट बना कर दें. यही न कह सकते हैं कि काम हो रहा है, आप मेरी कुर्सी पर बैठ कर देखिए, तब पता चलेगा. इसके बाद अन्य सदस्यों की ओर से छात्र हित से जुड़े मुद्दे को लेकर बीच-बीच में हंगामा होता रहा.
BRABU : इन सभी कॉलेजों में शुरू होंगे पीजी और वोकेशनल कोर्स, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
अतिथि गृह में सिर्फ अधिकारियों और बैठक से जुड़े कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी. बैठक के दौरान सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम में जमकर हंगामा किया. सदस्यों ने कहा कि परिणाम जानबूझकर पेंडिंग कर दिया जाता है, ताकि छात्रों से वसूली की जा सके. इसपर डीएसडब्ल्यू प्रो अजीत कुमार ने कहा कि डिजिटल माध्यम से परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है. इसमें बिचौलियों सक्रिय होने की गुंजाइश नहीं है. छात्रों को कहा गया है कि वे सीधे कॉलेज या विवि में विभाग से संपर्क करे.
एससी-एसटी छात्राओं से फीस लेने का मुद्या गर्माया
बैठक में सदस्य प्रो. ममता कुमारी ने कॉलेजों में एससी-एसटी छात्राओं से फीस लेने का मुद्दा उठाया। कहा कि सरकार से रोक के बाद भी कॉलेजों में यह फीस ली जा रही है। इस पर दूसरे सदस्य भी समर्थन में आ गए। इस पर कुलपति ने कहा कि एससी-एसटी छात्राओं की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार करती है, लेकिन कई कॉलेजों से प्रतिपूर्ति के लिए रिपोर्ट नहीं गई है। प्रो. ममता कुमारी ने फिसरिज की पढ़ाई का करिकुलम पास न होने का मुद्दा उठाया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here