UGC NET EXAM 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नेट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार शनिवार को ट्वीट कर यूजीसी-नेट 2022 की तारीखों का ऐलान किया।
यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए
प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए चक्रों के लिए एनटीए की ओर से परीक्षाओं के संचालन की तिथियां 08, 09, 11, 12 जुलाई, 2022 और 12, 13, 14 अगस्त, 2022 हैं। विस्तृत तिथि पत्र जल्द ही nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।
फॉर्म जमा करने की तारीख 30 मई, 2022 (एएनआई) तक बढ़ा दी गई
इसके साथ ही उन्होंने सभी आवेदकों को शुभकामनाएं भी दी हैं। इससे पहले अप्रैल में यूजीसी-नेट इस साल जून के पहले या दूसरे सप्ताह में इसका आयोजन करने वाला था। इस बीच, यूजीसी-नेट के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख 30 मई, 2022 (एएनआई) तक बढ़ा दी गई है।
एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे, एडमिट कार्ड जारी होने पर ऐसे करें डाउनलोड :
UGC NET Exam 2022 admit card ऐसे डाउनलोड करें
1- UGC नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे UGC NET admit card link पर क्लिक करें।
3- अब नेट परीक्षा का पेज खुलेगा जिसमें लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।
4- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी संभाल कर रख लें।
यूजीसी नेट का आयोजन साल में दो बार किया जाता है
लेकिन कोरोना महामारी के चलते दिसंबर 2021 यूजीसी नेट को स्थगित कर दिया गया था। दिसंबर 2021 की परीक्षा स्थगित होने के बाद यूजीसी नेट जून 2022 सत्र की परीक्षा में देर हो रही थी यही कारण है कि यूजीसी नेट साइकिल को नियमित करने के लिए एनटीए ने दिसंबर और जून साइकिल की परीक्षाएं एक साथ आयोजित कराने का फैसला किया था। दोनों चक्र की यूजीसी नेट परीक्षाएं सीबीटी मोड से आयोजित की जाएंगी।
UGC NET EXAM 2022: यूजीसी ने किया नेट परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहाँ जाने कब से शुरू होगी परीक्षा pic.twitter.com/nUaYkYgrVi
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) June 26, 2022
UGC NET EXAM 2022 परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here