स्नातक के दो सत्र और P.G. की दो सेमेस्टर की लंबित परीक्षाओं को एक साथ संचालित करने को लेकर तेज हुई तैयारी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। विवि के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने रविवार की संध्या में परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

लंबित परीक्षाओं के संबंध में ली जानकारी, स्नातक प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षा एक साथ कराने पर किया विचार-विमर्श

उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से लंबित परीक्षाओं, जारी परीक्षा परिणाम में पेंडिंग की स्थिति, अंकपत्र वितरण समेत अन्य बिंदुओं पर पूरी जानकारी ली। कहा कि स्नातक के दो सत्र और पीजी की दो सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ संचालित करने पर विचार हो रहा है।

स्नातक के दो सत्र और P.G. की दो सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ:

स्नातक सत्र 2017-20 के तृतीय वर्ष और सत्र 2019-22 के प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा एक साथ आयोजित होगी। इन दोनों सत्र को मिलाकर करीब दो लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि, एक साथ इतनी संख्या में छात्रों की परीक्षा आयोजित करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। वहीं पीजी के दो सत्र को मिलाकर भी करीब 11 हजार छात्र ही परीक्षा में बैठेंगे।

अन्य परीक्षाएं भी शीघ्र होगी आयोजित:

उन्होंने कहा कि अन्य परीक्षाएं भी शीघ्र आयोजित की जाएगी। इसकी कार्ययोजना तैयार कर जा रही है। इसके साथ ही हाल ही में जारी स्नातक पार्ट थर्ड के छात्रों का अंकपत्र कॉलेजों में भेजने की तैयारी है। अंकपत्र प्रकाशित हो चुका है। वहीं द्वितीय वर्ष के अंकपत्र का प्रकाशन चल रहा है। इसे भी शीघ्र कॉलेजों में भेजा जाएगा। छात्रों को कहा गया है कि वे स्थिति सामान्य होने पर कॉलेजों से संपर्क कर अंकपत्र प्राप्त करें। किसी भी हाल में विवि में उन्हें अंकपत्र नहीं दिया जाएगा।