बिना पढ़ाई परीक्षा देंगे बिहार यूनिवर्सिटी के ढाई लाख पीजी और स्नातक के छात्र, यहाँ जाने कब से शुरू होगी ये परीक्षाएं

BRABU UG PG EXAM : बिहार यूनिवर्सिटी ने कोरोना की पहली लहर में नामांकित छात्रों की परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले सप्ताह विभिन्न परीक्षाओं के फॉर्म भरने से लेकर प्रोग्राम तक जारी किए जाएंगे। लेकिन, परीक्षा में शामिल होने वाले ये छात्र-छात्राएं बिना पढ़ाई ही परीक्षा देंगे।

ऑनलाइन क्लास के नाम पर हुई खानापूर्ति

स्नातक सत्र 2020-21 के पार्ट वन व टू एवं पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा लेने की तैयारी – परीक्षा विभाग स्नातक पार्ट वन (सत्र 2020 21), स्नातक पार्ट टू (सत्र 2020-21 ) एवं पीजी फोर्थ सेमेस्टर 2020 की परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है। इन सभी सत्रों की पढ़ाई 2020 व 21 में होनी थी। लेकिन, दोनों साल कोरोना में ही निकल गए। छात्रों के अनुसार, इस दौरान दो-तीन माह भी ऑफलाइन क्लास नहीं हुई। वैसे तो लॉकडाउन के दौरान ऑफलाइन क्लास के निर्देश दिए गए। लेकिन, इसकी महज खानापूर्ति ही हुई। विवि के पास ऑनलाइन क्लास का रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है।

BRABU: डेढ़ महीने तक चली परीक्षा, 10 दिन में रिजल्ट 20 दिन मे भी रिजल्ट सुधार नही, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लापरवाही की सजा भुगत रहे छात्र

गेस्ट टीचर को प्रति क्लास ही मानदेय दिए जाते

सिर्फ गेस्ट टीचर ने ही प्राचार्य के माध्यम से क्लास के रिकॉर्ड विवि को उपलब्ध कराए। दरअसल, गेस्ट टीचर को प्रति क्लास ही मानदेय दिए जाते हैं। इसलिए ऐसे शिक्षकों ने अपनी कक्षा की जानकारी यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराई ताकि मानदेय की राशि मिल सके। गेस्ट टीचर एसोसिएशन के डॉ. ललित किशोर ने कहा कि उनलोगों ने ऑफलाइन के अलावा 5 माह ऑनलाइन क्लास लिए।

छात्र संगठनों ने कहा ऑनलाइन क्लास की जांच हो

ऑनलाइन क्लास की जांच करे विवि, पढ़ाई नहीं तो कार्रवाई हो छात्र संगठनों ने ऑनलाइन क्लास की जांच की मांग की है। प्रदेश राजद के पूर्व प्रधान महासचिव चंदन यादव ने कहा कि सरकार औचक जांच कराए। कागज पर ऑनलाइन क्लास हो रही है। छात्र नेता गोल्डन सिंह ने कहा कि विवि 100 सदस्यों की सीनेट बैठक ऑनलाइन नहीं चला सकी। पढ़ाई तो दूर की बात है। छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा कि कुछ वोकेशनल कोर्स की बात छोड़ दें तो अन्य में पढ़ाई जीरो है। विवि स्तर पर मॉनिटरिंग भी नहीं होती है।

BRABU UG PG EXAM: बिहार यूनिवर्सिटी की ये परीक्षाएं होनी है

कोर्स – नामांकित छात्र

स्नातक पार्ट वन- 1.25 लाख

स्नातक पार्ट टू- 1.15 लाख

पीजी फोर्थ सेमेस्टर- 5300

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

NVS Recruitment 2022:नवोदय विद्यालय समिति ने ग्रुप A, B, C के पदों पर निकली बड़ी वैकेंसी, यहाँ से करें जल्द ऑनलाइन आवेदन