पहली बार एमआर शीट पर होने वाली बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में शिक्षकों को भी मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। स्नातक की परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें पहली बार ऑब्जेक्टिव सवाल ही होंगे। ऐसे में कदाचारमुक्त परीक्षा विवि के लिए बड़ी चुनौती है।
40 सेंटरों पर 1.30 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
40 सेंटरों पर 1.30 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर जैमर नहीं होगा। कदाचार की आशंका के मद्देनजर केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रति कुलपति डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा, केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। छात्र ही नहीं, बीक्षक भी मोबाइल लेकर परीक्षा रूम में नहीं जाएंगे।
सेंटर पर एक सेल बनाएं, जहां वीक्षकों के मोबाइल बंद कर बाहर रखे जाएं
केंद्राधीक्षकों को कहा गया है कि सेंटर पर एक सेल बनाएं, जहां वीक्षकों के मोबाइल बंद कर बाहर रखे जाएं। पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों के लिए भी पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है। सभी केंद्रों के लिए विवि से आब्जर्वर नियुक्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र भी प्रतियोगी परीक्षा की तरह सीरीज में होंगे। एक दिन बाद परीक्षा लेकिन नहीं घंटे एडमिट कार्ड, विवि आज कॉलेजों को देगा
प्राचार्यों ने हंगामे की आशंका जताते हुए विवि को सूचना दी
पार्ट वन की परीक्षा एक दिन बाद ही शुरू होने वाली है, लेकिन छात्रों को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। परीक्षा विभाग अब विवि से ही बुधवार को कॉलेजों को एडमिट कार्ड देगे. प्राचार्यों ने कहा कि एक दिन पहले कॉलेजों को ही एडमिट कार्ड मिलेंगे तो छात्रों को कब दिए जाएंगे? कई प्राचार्यों ने हंगामे की आशंका जताते हुए विवि को सूचना दी है।
दरअसल, विवि की ओर से ऑनलाइन जारी एडमिट कार्ड कॉलेज को डाउनलोड कर छात्रों को देना था, लेकिन दो-दो बार जारी एडमिट कार्ड में त्रुटि होने से इसे रद्द कर दिया गया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here