बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने किया अचानक औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गायब, मांगा स्पष्टीकरण

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने बुधवार को प्रशासनिक भवन की कई प्रशाखाओं का औचक निरीक्षण किया। रजिस्ट्रेशन प्रशाखा के बरामदा में कपड़े में बांधकर बेतरतीब रखे गए कागजात देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। सामान्य प्रशाखा, डीआर-1, पेंशन व इंजीनियरिंग प्रशाखा में भी वह गए। अचानक कुलपति को देख वहां मौजूद बिचौलिए खिसकने लगे। कुलपति ने जब प्रशाखा प्रभारी से पूछा तो पता चला कि कई कर्मचारी उस समय अनुपस्थित थे। इसपर कुलपति ने रजिस्ट्रार से सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन काटने और कार्रवाई का निर्देश दिया है।

सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्यालय में रहेंगे

कर्मचारी कुलपति ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। दोपहर में 1.30 से दो बजे तक उनका भोजनावकाश होगा। इसके बाद कर्मचारी अपने कार्यालय में रहेंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रशाखा के बाहर जरूरी कागजात पर थूकते हैं कमी

रजिस्ट्रेशन प्रशाखा के बाहर का हाल स्टेशन के थूकदान जैसा है। यहां छात्रों के करियर से जुड़े कई कागजात बोरों में भूसे की तरह भरकर रखे गए हैं। इसी पर कर्मचारी से लेकर बाहर से आने वाले अभिभावक व अन्य थूकते भी हैं। कुलपति ने जब इसे देखा तो कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसे शीघ्र व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

कार्यालय अवधि में बिना सूचना गाटाव कर्मियों का कटेगा वेतन कुलसचिव को एक सप्ताह में व्यवस्था ठीक करने का निर्देश

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here