डिग्री के लिए मुकम्मल तैयारी नहीं, अब आवेदनों का अंबार

BRABU

नौकरियों व प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्रमाण पत्र निकालने के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पर दबाव बढ़ने लगा है। पूर्व से मुकम्मल इंतजाम होने के कारण डिग्री लेने के लिए विवि में आवेदनों का अंबार लग गया है।

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद डिग्री नहीं मिलने पर छात्र हार्ड कॉपी विवि व कॉलेजों में जमा कर रहे हैं। ऑनलाइन के बाद दोबाना हार्ड कॉपी जमा करने वालों की संख्या लगभग हजार हो गई है। जबकि दो महोंने ऑनलाइन अप्लाई करने वालों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा पूर्व में डिग्री के लिए भी छात्रों के आवेदन लंबित हैं।

zeebihar.com New format degree prepared on website

हालांकि विवि की ओर से डिग्री तैयार करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। एक दिन में सवा सौ के करीब डिग्री तैयार हो रही है। पिछले 15 दिनों में करीब दो हजार डिग्री कॉलेजों में भेजी जा चुकी है लेकिन डिग्री तैयार होने से कहीं अधिक रफ्तार आवेदन करने वाले छात्रों की है।

दरअसल, स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने के कारण विवि में स्नातक की डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों की तादात अचानक बढ़ गई। है। शिक्षक नियोजन के दौरान अभ्यर्थियों को स्नातक का प्रमाण पत्र जमा करना होता है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। कॉलेजों में डिग्री भेजी जा रही है।

एक हजार छात्रों ने विवि में दोबारा दिया आवेदन की हाईकॉपी शिक्षक नियोजन व परीक्षाओं के लिए बढ़ रही डिग्री की मांग।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here