OMR शीट पर स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा का संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने किया विरोध , जाने क्या है मामला

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव सवालों व ओएमआर शीट पर लेने का संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने विरोध कर दिया है।

करीब एक दर्जन शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर कुलपति को विरोध का पत्र सौंपा है। शिक्षकों ने कहा है कि स्नातक की परीक्षा ओएमआर पर लेना उचित नहीं है। इसके लागू होने से पठ्न-पाठन की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा।

कहा कि परीक्षा में छात्र मोबाइल लेकर जा सकते हैं। बिना जैमर लगाए परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है। शिक्षकों ने कहा है कि अगर विवि इस निर्णय को वापस नहीं लेता है तो संबद्ध कॉलेज के शिक्षक परीक्षा व परिणाम तैयार करने में असहयोग करेंगे।

AddText 06 01 07.42.53
संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने किया विरोध

परीक्षा के विरोध व धरना-प्रदर्शन भी करेंगे

आरोप लगाया कि विवि में प्रैक्टिकल व जीएस की परीक्षा का महत्व समाप्त हो गया है। कहा कि ऐसा ही करना है तो सीबीएसई की तरह रिजल्ट दे दिया जाता। मांग किया कि ओएमआर शीट से परीक्षा न लेकर पूर्व की तरह परीक्षा का आयोजन हो।

विरोध जताने वालों में सत्येंद्र सिंह टुनटुन, रामविनोद शर्मा, अरुण कुमार, कुमारी नीलम, सीमा कुमारी, राजकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार, मनोज पटेल, राम सिंहासन सिंह, कमलेश कुमार, वैद्यनाथ झा, बबीता कुमारी, उमाशंकर सिंह, सुबोध चंद्र, नागेंद्र प्र.सिंह, प्रो.अजय शर्मा, प्रो.अजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रेमनाथ सिंह व मिथिलेश कुमार शामिल हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here