Lab Technician Job: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में लैब टेक्नीशियन के पद बरसों से खाली पड़े हैं, जिससे करोड़ों के उपकरणों का उपयोग नहीं हो पा रहा है, ऐसे में इन विभागों से पीजी और पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं को लैब वर्क का कोरम ही पूरा कराया जाता है. विभागों के शिक्षक जितना जानते हैं उतना उन्हें बता देते हैं.
साइंस फैकल्टी से पीजी व पीएचडी करने वाले छात्र नहीं कर पाते लैब वर्क
बॉटनी डिपार्टमेंट में सैप प्रोजेक्ट के तहत महंगी मशीनें दो साल पहले ही खरीदी गयी थी, लेकिन उसका लाभ छात्र छात्राओं को नहीं मिल सका. केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में कई उपकरण तो अब तक उपयोग में ही नहीं आये हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी व इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्रों लैब वर्क का मौका नहीं मिलने से महत्वपूर्ण टॉपिक्स की सही जानकारी नहीं हो पाती विभागाध्यक्षों का कहना है कि लैब टेक्निशियन रिटायर होते गये, लेकिन बहाली नहीं हुई।
दिसंबर में होगी पीजी सत्र 2018-20 फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा, यहाँ जाने कब भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म
साइंस फैकल्टी में शिक्षकों की भी कमी साइंस फैकल्टी के लगभग सभी विषयों में शिक्षकों की भी कमी है.
Lab Technician Job: इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में ही केवल सृजित सभी छह पद भरे हुए हैं. भौतिकी विभाग में 11 पद हैं, जिस पर केवल तीन शिक्षक तैनात हैं. इसी तरह केमिस्ट्री में 11 पदों पर पांच, बॉटनी में 15 पर तीन, जूलॉजी में सृजित नौ पदों पर चार और गणित में 10 पदों पर केवल दो शिक्षक ही तैनात है. इसके चलते छात्रों को कोर्स पूरा करने में भी परेशानी होती है, हालांकि आयोग से स्थायी शिक्षकों की बहाली तक सभी विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.
कुलपति ने शासन से मांगा है निर्देश
कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद पांडेय ने कहा कि साइंस फैकल्टी के सभी विभागों में लैब टेक्नीशियन के पद खाली हो चुके हैं. इससे छात्र-छात्राओं का लैब वर्क पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. सरकार से संविदा पर लैब टेक्निशियन रखने पर रोक है. शासन व राजभवन से इसको लेकर दिशा-निर्देश मांगा गया है. बताया कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में भी लगभग यही स्थिति है. लैब टेक्नीशियन की बहाली विश्वविद्यालय के स्तर से होगी या विभाग के, इस पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here
बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर: साढे तीन लाख शिक्षक का बढ़ा 15% वेतन