BSEB 12th Compartmental Exam: इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में छात्र शामिल तो होंगे, मगर शुल्क जमा नहीं करने वाले छात्रों का अंकपत्र लटकेगा। 25 अप्रैल से आयोजित परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने छात्रों के साथ स्कूल-कॉलेज प्राचार्य को भी निर्देश दिया है।
20 अप्रैल तक बोर्ड की ओर से मौका दिया गया है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही ऐसे छात्र, जिन्होंने फॉर्म तो भरा, मगर परीक्षा शुल्क किसी कारण से अब तक जमा नहीं किया है, ऐसे परीक्षार्थियों को शुल्क जमा करने को 20 अप्रैल तक बोर्ड की ओर से मौका दिया गया है। स्कूल कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क जमा करें, नहीं तो इनका अंकपत्र नहीं जारी किया जाएगा।
एडमिड कार्ड पर दी गई तिथि और पाली के अनुसार ही छात्र हों शामिल
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर दी गई तिथि और पाली के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे परीक्षार्थी, जो सेंटअप में शामिल नहीं हुए थे या फेल हुए थे, उन्हें परीक्षा में नहीं शामिल होना है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
बोर्ड ने सख्त हिदायत दी है कि सभी प्लस 2 स्कूल-कॉलेज प्राचार्य इसे देख लेंगे और अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड जारी भी हो गया तो उसे परीक्षा नहीं देने दी जायेगी। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करेंगे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here